Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोरोना काल मे पूर्व मंत्री की अनोखी पहल

कोरोना काल मे पूर्व मंत्री की अनोखी पहल

कहोबा चौराहा गोंडा ।कोरोना में हर तरफ लोग परेशान नजर आ रहे हैं स्वाथ्य व्यवस्था पूरी तरफ फेल नजर आ रही हैं जिसके चलते हजारों लोगों की जान जा चुकी ऐसी स्थित में कुछ समाजसेवी व जनप्रतिनिधि लोगो की मदद के लिये आगे आते दिख रहे हैं।इसी क्रम में सपा सरकार में रह चुके मंत्री योगेश प्रताप सिंह की पुत्री डॉक्टर प्रियंका सिंह व तृषा सिंह सुपुत्र देवेश सिंह के द्वारा *संवेदना* के नाम से करोना पीड़ितों के लिए दवा की व्यवस्था किया गया है, इस संवेदना कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पहली किश्त सी एच सी करनैलगंज के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्रा को मंत्री के प्रतिनिधि गिरजाशंकर सिंह व सहयोगी अनीश अहमद,दलजीत यादव,प्रवीण भट्ट द्वारा दवा सौंपी गयी।श्री सिंह ने बताया कि अगली किश्त शनिवार सौंपी जायेगी। कल परसपुर सीएचसी पर भी वितरण हेतु दवाएँ प्रभारी अधीक्षक को सौंपी जाएगी,ये मेरे परिवार की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है।यथासंभव आगे भी मदद का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *