Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोण्डा सदर चंदवतपुर घाट पर बने पुल के ऊपर पिछले दो हफ्तों से तीन फुट पानी का भराव था जिससे आगमन बाधित था।

गोण्डा सदर चंदवतपुर घाट पर बने पुल के ऊपर पिछले दो हफ्तों से तीन फुट पानी का भराव था जिससे आगमन बाधित था।

अवध की आवाज ब्यूरो चीफ विनोद कुमार सिंह।
गोंडा। बतातें चलें कि ये पुल दो विधानसभाओं विधानसभा गोण्डा एवं विधानसभा कटराबाजार के लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन है, साथ ही साथ इस सड़क से लखनऊ जाने वाले वाहन गुजरते हैं।
आज सुबह गाँव वालों के कहने पर सपा नेता सूरज सिंह ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी मशीन द्वारा न केवल पुल के दोनों ओर जमी जलकुम्भी और गन्दगी हटाई बल्कि गाँववालों और समाजवादी कार्यकर्ताओं सर्व श्री शिव सम्पत, राजेश दीक्षित, सरफराज सोनू, भूपेंद्र सिंह, लालचंद्र गौतम, दिनेश यादव, लिटिल गुप्ता, सूरज गोस्वामी, संजय सिंह, छोटू सिंह, शिवा सिंह, तहजीब, गौरव वर्मा, देशराज भारती, रंजीत सोनकर, शुभम जायसवाल, नीरज पाण्डेय, आदि के साथ खुद भी श्रमदान कर मदद की, जिसका परिणाम ये रहा कि आधे घंटे के भीतर पानी तेजी से बहने लगा और जलभराव की स्थिति कम हो गयी। गाँव वालों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से इस पार वालों को उस पार जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी, लगभग 16 किमी ज्यादा चलना पड़ रहा था, ऐसे में सपा नेता ने क्षेत्रवासियों को राहत पहुँचायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *