Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > घर से निकले किशोर की नदी में नहाते समय पानी की धार में बहा।

घर से निकले किशोर की नदी में नहाते समय पानी की धार में बहा।

पुलिस व ग्रामीणों की काफी तलाश के बाद भी बालक का दूसरे दिन भी नहीं चल सका पता।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर।। गोंडा।। मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बालक बृहस्पतिवार को साइकिल लेकर घर से निकला जो घर वापस नहीं आया। बालक के पिता अशोक कुमार बरवार ने बताया कि मेरा लड़का आदित्य कुमार बृहस्पतिवार को दोपहर बाद लगभग 4:30 बजे साइकिल लेकर घर से निकाल था और गांव के बगल ही गांव बही विसुही नदी के पास जाकर अपनी साइकिल को धोकर खड़ी कर दिया और नदी में कूदकर नहाने लगा। पानी की रफ्तार तेज होने के कारण वह पानी में बह गया उसे बहता देख गांव वाले उसे बचाने दौड़े लेकिन बहवा तेज होने के कारण उसका पता नहीं चल सका।

गांव वालों ने घटना की सूचना बालक के पिता अशोक कुमार को दी।बालक के पिता ने घटना की सूचना मोतीगंज थाने पर दी। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरहा के मजरा शंकर पुर गांव निवासी अशोक कुमार बरवार ने सूचना दी कि उनका 12 बर्षीय लडका आदित्य कुमार जो कक्षा 6 का छात्र था।नदी में नहाते समय बह गया है | प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि सूचना पाते ही मय अपने हमराही वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव,उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव व हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचा। और शंकर पुर गांव के समीप बह रही विसुही नदी के पास खड़े लोगों से जानकारी करने के बाद अपने साथी पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों को साथ लेकर नदी में बालक की खोज बीन शुरू की गई।जो काफी रात तक खोजबीन जारी रहा। अंधेरा होने के कारण हम लोग थाने पर वापस चलें आएं। शुक्रवार सुबह फिर अपने हमराही उपनिरीक्षकों व आरक्षीयो के साथ मौके पर पहुंचकर नदी के पानी में बालक की तलाश शुरू की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शंकर पुर गांव से मुडाही घाट तक करीब 4कलोमीटर तक आज दूसरे दिन भी खोजबीन की गई। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बालक की खोज के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया है लेकिन तेज बहाव के कारण उस बालक का पता नहीं लग रहा है। खोजबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *