Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीजल पेट्रोल के कच्चे तेल का दाम लगभग 32 परसेंट कम हो जाने के बावजूद भी नहीं कम हो रहा बिक्री रेट,,

डीजल पेट्रोल के कच्चे तेल का दाम लगभग 32 परसेंट कम हो जाने के बावजूद भी नहीं कम हो रहा बिक्री रेट,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह अवध की आवाज दैनिक पेपर,,

गोंडा। आप लोगों को अवगत कराते हैं कि लगभग 7 महीने से पेट्रोल-डीजल का बिक्री मूल्य में कोई बढ़ोतरी या कटौती नहीं हुआ है जबकि जानकार सूत्रों से अवगत हुआ हूं कि इस समय लगभग डीजल ,पेट्रोल के कच्चे तेल का भाव 32% कम हो गया है फिर भी सरकार जानकार अधिकारी लोग इसको नजरअंदाज कर रहे हैं और डीजल पेट्रोल के विक्रय मूल पर कमी नहीं कर रहे हैं जबकि ऐसा होता रहा है कि जब कच्चे तेल का रेट कम होगा तो बिक्री मूल्य में कमी अवश्य होगी लेकिन सरकार इस तरह नहीं कर रही है। महंगाई की चरम सीमा को क्रश करते हुए आम जनमानस लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है महंगाई के ऊपर सरकार का शिकंजा नहीं चल रहा है जान कर के भी अनजान लोग बने हुए हैं जिसका खामियाजा जनता जनार्दन को भुगतना पड़ रहा है जबकि सरकार को चाहिए कि महंगाई का इस समय जो दौर चल रहा है उसमें कमी करना चाहिए खदान से लेकर के ज्वेलरी, वस्त्र अनाज के सभी रेट लगभग 40 से 50 परसेंट बड़ चुके हैं इस तरह महंगाई का दौर चल रहा है जिससे लोग परेशान हैं लेकिन इनकी परेशानियों मजबूरी को प्रदेश के जानकार लोग केंद्र के सांसद मंत्री लोग अज्ञान बने हुए हैं आए दिन गैस का दाम, बढ़ता ही रहता है आज तक कभी घटा नहीं आप लोगों को बताते चलें कि ग्राम सभा विद्या नगर के राम धीरज वर्मा व विनोद सिंह ने बताया कि इस तरह महंगाई का दौर चल रहा है कि आने वाला भविष्य का क्या होगा ऐसा प्रतीत होता है कि जिस तरह से पाकिस्तान व श्रीलंका के हालात इस समय चल रहे हैं उसी तरह आने वाले भविष्य में कहीं भारत का भी ना हो जाए इसके प्रति जनता जनार्दन को जागरूक होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *