Home > पूर्वी उ०प्र० > नशामुक्ति के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली

नशामुक्ति के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली

दोहरीघाट(मऊ)-स्थानीय विकास खण्ड के रसूलपुर न्याय पंचायत अन्तर्गत चन्द्रबारी स्थित श्री शक्ति इण्टर कालेज शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मुरली मनोहर मौर्य के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तख्तियों पर लिखें स्लोगनो के साथ रैली निकाली गई। मुख्य स्लोगन में बच्चों ने, सीखे योग और प्राणायाम, आप का बनेगा सब काम। अगर योग अपनाओगे, स्वस्थ शरीर पाओगे। बहुत हुआ अब चूल्हा चौका, लडकियों को दो अब पढने का मौका। गाँव गाँव में जायेंगे स्वच्छता का अलख जगायेंगे। जैसे स्लोगन के साथ रैली में बच्चों एवं बच्चियों ने नारे लगाये।  रैली चन्द्रबारी, महुआबारी, बडकीबारी, रसूलपुर, बेलौली, नगरी पार, छपरा, मडई, ठिकरहिया, सहित कई गावों में बच्चों ने रैली के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान के तहत गाँवों में जागरूकता फैलाया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पाँच दिवसीय निशुल्क योग शिविर के आयोजन के अंतिम दिन रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगी रामकेवल जी एवं श्री शक्ति शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मुरलीधर मौर्य ने बताया कि योग शिविर में मानव शरीर को स्वस्थ एवं निरोग रखने की प्राकृतिक विधि, यम नियम, आसान प्राणायाम, ध्यान, आदि के द्वारा सिर दर्द, मधुमेह, रक्तचाप, रक्त की कमी, आँख के रोग, कमर एवं पेट दर्द की समस्या मंदबुद्धि आदि का समाधान योग के द्वारा किया जा रहा है। पतंजलि के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक व पतंजलि किसान सेवा समिति के तहसील प्रभारी मुरलीधर मौर्य, योगी रामदुलारे जी, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति मऊ के योगी सूर्यभान शर्मा जी, पतंजलि योग समिति मधुबन तहसील प्रभारी योगी लक्ष्मण जी, योगी लालमणि जी, योगी हरिओम जी, योगी रामकेवल जी, श्री सतेन्द्र कुमार जी, श्री प्रकाश शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पतंजलि के द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान के इस रैली में भाग लेकर रैली का हिस्सा बने। साथ ही संस्थान के हजारों बच्चों ने योग एवं नशा मुक्ति अभियान के इस रैली में भाग लिया।

विरेन्द्र प्रजापति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *