Home > पूर्वी उ०प्र० > तुलसीपुर में जश्ने ईद मीलादुन-नबी का जश्न धूम से मनाया गया।

तुलसीपुर में जश्ने ईद मीलादुन-नबी का जश्न धूम से मनाया गया।

रिपोर्टर।इकबाल खान
तुलसीपुर ।नगर में आज जश्ने ईद मीलादुन-नबी का जश्न धूम से मनाया गया।आशिक़ाने मुस्तफ़ा नबी सल्लल्लाहु अलैह-ए-वसल्लम के चाहने वालों ने नबी के यौमे विलादत पर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया।नगर को रात में जश्ने चराग़ां करके पुरे शहर को लकदक झालरों झुमरों और क़ुमकुमों की रौशनी से नहलाया गया तो वहीं तुरंतपुर लाल चैराहा जरवा रोड पुरानी बाज़ार नई बाज़ार पड़ाव पुरवा गनवरिया आदि जगहों पर के जी एन चिश्तिया नौजवान कमेटी तुरंतपुर ख़्वाजा गरीब नवाज़ कमेटी कमेटी पूरब टोला हुसैनी एकता कमेटी पुरानी बाज़ार नौजवान कमेटी पड़ाव द्वारा नगर के बाज़ारों में अलग अलग जगहों पर मदीना शरीफ काबा शरीफ देवा शरीफ जैसे रौज़े का नक्शा बनाया और बेहद खूबसूरती से नक्शे को सजाकर और रौज़े के बॉम पर परिंदों को बैठा कर आशिकाने रसूल के चाहने वालों को दीदार कराया गया रौज़े के नक्श को देखने के लिए हज़ारों भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा सुबह सादिक होने तक भीड़ का सिलसिला चलता रहा।नगर में जलूसे मोहम्मदी बड़े ही धूम के साथ तुलसीपुर देहात गनवरिया से मदरसा अहलेसुन्नत गुलशने रज़ा मदरसे के उलेमाओं की रहनुमाई में छोटे बड़े बच्चों से जलूस का आग़ाज़ हुआ जो की इटवा चौराहा होते हुए नगर पुरवा में दाखिल हुआ जो पड़ाव नई बाज़ार चौक होते हुए लाल चौराहा से जरवा रोड मिल चुंगी नाके से पुरानी बाज़ार होते हुए वापस नई बाज़ार से पुरवा होकर इटवा चौराहे पर खत्म हुआ।उलेमाओं के लाख कोशिशों के बाद कि डीजे हराम है डीजे न बजाएं लेकिन उलेमाओं के मना करने के बाद भी डीजे बजाय गया और डीजे की धुन पर तमाम नौजवान थिरकते नज़र आये यानी की इबादत की रात को एक तरह से अपना शौक़ बना लिया मुस्लिम नौजवानों ने गोले तमाशे भी फोड़े गए।जलूस में हज़ारों की भीड़ रही।जलूस के नगर में दाखिल होने के बाद उलेमा ने डी जे को देखते हुए जश्ने ईद मीलादुन्नबी के जलूस से किनारा कर लिया।  नगर के जलूस में नगर के तमाम समाजसेवी आमिर शाह मीरु सभासद रमज़ान राईन मुशाहिद अली खान सालिम खान पप्पू फैजान खान मुजीब अल्वी रिज़वान राईन अशफ़ाक़ राईन आदि जलूसे मोहम्मदी में शामिल रहे।जलूस में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही तथा जलूस को शांतिपूर्वक सम्पन कराने के लिए तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी तुलसीपुर थाना प्रभारी एसके त्रिपाठी क़स्बा इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप सिंह एसआई प्रशांत शुक्ला राम शोहरत धर्मेंद्र सिंह त्रिलोकी नाथ मौर्या कांस्टेबल सुशील कुमार पांडे परमहंस मौर्य संजय कनौजिया जितेंद्र कुमार महिला पुलिस संजू चौहान पुष्पा सिंह कांति देवी किरन आदि सहित पीएसी प्लाटून दमकल कर्मचारी एंव एलआईयू यूनिट तुलसीपुर की देख रेख में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहकर जलूस सम्प्पन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *