Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा ।

भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा ।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर, गोण्डा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मोतीगंज थाने में धरना प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी मनकापुर को सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष वश राज बर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को दिए गए 11 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांग कोविड 19 के चलते देश में लाक डाउन किया गया जिसे जनता व किसानों को आर्थिक संकट के जुझना पड रहा है।और बजाज चीनी मिल व प्रदेश की अन्य चीनी मिलें गन्ना किसानों को बकाया का भुगतान नहीं कर रही है।तो दूसरी तरफ किसानों के परिजन प्रदेश के अन्य शहरो में रोजी रोटी कमाने के लिए जो वहां रह रहे थे।वो भी परिजन लाक डाउन के कारण अपने घर वापस लौट आए हैं। जिससे किसानों के परिजन दोहरी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। किसान यूनियन द्वारा अन्य मांगों में विधुत कनेक्शन में किसानों को सिंचाई के लिए पावर कनेक्शन में छूट दिया जाए। तथा विधुत विभाग की गलती से किसानों के विधुत बिल जादा आ रहें हैं।उसे संशोधित किया जाए और गलत बिल भेजने वालों पर विभागीय कार्यवाही की जाए। किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदेश के 50% किसानों को लाभ मिल रहा है।और पीड़ित किसान कार्यालयों का चक्कर लगाने के बावजूद किसान सम्मान निधि का चेक नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा अशंदान देकर 12हजार रूपए सालाना किया जाए।आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर किसानों के अनाज को मंडी के बाहर खेत को छोड़कर अन्य जगह से हो रही खरीद पर मंडी टैक्स लगाया जाए। किसान ऋण मोचन योजना में पात लम्बित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर राशि जारी की जाए। प्रदेश में पुलिस चेकिंग के नाम पर चालान करने के बहाने लोगों का उत्पीडन कर रही है।जिसपर अंकुश लगाया जाए। भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी मामलों का निस्तारण कराया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना में चेनित पत्रों की पुनः जांच कराई जाए। तहसील कार्यालयों में ब्यापत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। तथा जगह-जगह घूम रहे छुट्टा जानवरों को ब्लाक स्तर में बने गौशालाओं में प्रबंध कराया जाए। जिससे किसानों की फसल बच सके। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष वंश राज बर्मा, सदानंद दूबे, सीताराम बर्मा,हरि भान यादव,राज दत्त बर्मा,रूमन शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर उप जिला अधिकारी मनकापुर हीरा लाल यादव, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान तथा मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद अपराध निरीक्षक वी एन प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव सहित थाने के सभी उपनिरीक्षक व आराक्षी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *