Home > पूर्वी उ०प्र० > SC, ST एक्ट का जबरजस्त विरोध, बेजीपी विधायक समर्थन में

SC, ST एक्ट का जबरजस्त विरोध, बेजीपी विधायक समर्थन में

विवेक जायसवाल
बलिया | यूपी के बलिया में भारत बंद के दौरान दिखा बंद का असर। sc/st के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपीे विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला को चौराहे पर जाम कर किया घेराव,विधायक के गाड़ी को रोका।विधायक नही उतरे अपनी गाड़ी से।प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर बलिया विधायक और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए। वही रोडवेज बस स्टेशन पर किया तोड़फोड़ पूछताछ खिड़की का जाली तोड़ा। ठेले वाले केले की दुकान पर किया लूटपाट।
सड़क जाम करके और मोटरसाइकिल पर घूम कर दुकानों को बंद कराते, मोदी विरोधी नारा लगाते ये लोग प्रदर्शनकारी है जो sc/st एक्ट में हुए मोदी सरकार द्वारा बदलाव के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान जैसे ही इनकी नजर बीजेपी के बलिया सदर से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला पर पड़ी ।प्रदर्शनकारियों ने चौराहे पर बैठ कर विधायक का रास्ता जाम कर दिए औऱ बीजेपी विधायक के कार्यकर्ताओं से भीड़ गए। लेकिन विधायक अपनी गाड़ी से नही उतरे।पुलिस के पहुँचने पर काफी देर के बाद किसी तरह विधायक वहां से निकल सके।बीजेपी विधायक ने कहा जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है वो दलित लोगो को भड़का कर देश को कमजोर करना चाहते है नक्सली और भारत विरोधी ताकतों की बातों को इन लोगो को समझना चाहिए।जिस तरह से नक्सली देश को कमजोर करने के लिए टुकड़े टुकड़े करने के लिए उन लोगो के साथ साजिशों के शिकार ये लोग हो रहे है।विधायक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का नक्सली कनेक्शन आपने देखा होगा।कहा गैर भाजपा जितनी पार्टियां है नक्सलियों और देशद्रोही ताकतों के साथ लगी हुई है और उन्ही के साजिशों के तहत पूरे देश मे ये बंद का कार्यक्रम चलाया गया है।
भारत बंद के दौरान,बंद समर्थकों और प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह का भी किया घेराव। विधायक ने प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन।प्रदर्शनकारियों ने विधायक को कंधे पर उठा कर लगाए सुरेंद्र सिंह जिंदाबाद के नारे। विधायक ने कहा कि ये काला कानून कांग्रेस ने बनाया है और सबने मुहर लगाया है मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के भावना का आदर जब तक नही होगा तब तक भारत जीवित नही रहेगा।मैं गैर दलित समाज के सम्मान की रक्षा करने के लिये राजनीति से सन्यास ले सकता हूँ।मुझे सवर्ण जनता ने विधायक बनाया है सवर्ण जीस दिन इस्तीफा के लिए कह देंगे मैं इस्तीफा दे दूँगा। विधायक ने एक्ट को काला कानून बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *