Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बसपा नेता मसूद खान द्वारा बांटी गई राहत खाद्य सामग्री

बसपा नेता मसूद खान द्वारा बांटी गई राहत खाद्य सामग्री

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा विदित हो कि लॉक डाउन के शुरुवाती दिन से निरंतर मसूद खान व उनके टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन से प्रभावित ज़रूरतमन्द परिवारों को राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। पूरे जनपद में कोरोना योद्धा बनकर उभरे मसूद आलम खान द्वारा जरूरतमंदों के घर-घर खाद्य सामग्री पहुंचाया जा रहा है। जहां चिलचिलाती धूप सहित रमज़ान माह में घर से निकलना दूभर है वहीं श्री खान व उनके टीम द्वारा रोज़े से रहकर भी जनपद के हर हिस्से में पहुंचकर इंसानियत की मदद का बीड़ा उठाते हुए राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। श्री खान द्वारा उतरौला, गोण्डा, खरगूपुर, करनैलगंज से होते हुए राहत सामग्री, व किट लेकर कटरा बाजार पहुंचकर बाजार व आसपास के गांवो में लगभग दो सौ ज़रूरतमन्दों को खाद्य सामग्री राहत किट प्रदान की गई। सबसे अच्छी बात यह रही कि राहत सामग्री देते समय किसी ज़रूरतमंद की तस्वीर नही ली गई। लॉक डाउन के चलते देश भर के कई परिवार के सामने रोज़ी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। देश के हर हिस्से में ज़रूरतमन्दों की मदद का जज़्बा लेकर कई लोग देवदूत बनकर निरंतर गरीब व असहाय तक हर सम्भव सहयोग पहुंचाने के कार्य मे लगे हुए हैं। रमज़ान के छठे रोज़े के साथ ज़रूरतमन्दों की मदद को कटरा बाजार पहुंचे मसूद आलम खान ने बताया कि उनकी टीम व सहयोगी द्वारा बिना भेदभाव सर्व समाज के जरुरतमंदों को राशन व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार हमारा जन्म और कर्मस्थल है और हमेशा रहेगा। हमे खुशी है कि मालिक ने हमें इस नेक कार्य के लिए चुना है। बताया कि बहुत सुकून मिलता है जब आप ऐसा कोई काम करें जो जनहित में हो और रब को पसंद हो। उन्होंने बताया की आप लोगों की वजह से कोरोना हार रहा है और देश जीत रहा है तथा ज़रूरतमन्दों तक सेवा का यह सिलसिला लॉक डाउन के अंतिम दिन व रमज़ान माह में निरंतर जारी रहेगा। इस नेक में पूर्व चेयरमैन निसार अहमद, रामनाथ कनौजिया, जियाउर्रहमान खां, अशफाक खान, ननके खां, सुशील रस्तोगी युवा नेता सुफियान खान, फरमान खान,जयप्रकाश रस्तोगी, जियाउलहक शाह, मुराद अली, उदयभान इरफान खां सहित कई सहयोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *