Home > पूर्वी उ०प्र० > एकल विद्यालय आचार्य आचार्यों को शिक्षण सामग्री हुई वितरित-

एकल विद्यालय आचार्य आचार्यों को शिक्षण सामग्री हुई वितरित-

बलरामपुर एकल विद्यालय अभियान अंचल बलरामपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर में आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग संच झारखंडी के 30 आचार्य,व संच हरिहरगंज के 30 आचार्य का वर्ग लगाया गया जिसमें मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीनदयाल पाठक व सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तिलक राम पाठक जी के द्वारा पुष्प अर्पण कर उद्घाटन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य दीनदयाल पाठक जी ने बताया कि यह एकल विद्यालय अभियान गांव गांव में छोटे-छोटे बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं वर्ग के समापन में रविंद्र गुप्ता कमलापुरी अध्यक्ष युवा समिति अंचल बलरामपुर के द्वारा आचार्य आचार्यों भैया बहनों को ब्लैक बोर्ड मां सरस्वती जी का प्रतिमा भारत मां की प्रतिमा शिक्षा सामग्री भेंट करते हुए कहा कि एकल विद्यालय अभियान एक ऐसा सामाजिक संगठन है जिससे सभी का सहयोग होना चाहिए यह भी ये भी बताया की बलरामपुर जिले में 300 गांव में एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं जिनको मैं भालि भांति से संपूर्ण सहयोग करते हुए भविष्य में अधिक से अधिक विद्यालय चलाने की योजना में लगे अंन्त में संगठन की पद्धति के अनुसार समापन किया गया जिसमें अंचल अभियान प्रमुख राजकुमार अंचल कार्यालय प्रमुख विनोद कुमार अंकित गुप्ता मनीष श्रीवास्तव नंद कुमार त्रिपाठी व संच प्रमुख अंकिता मिश्रा ममता प्रतिभा शशि अंजनी आदि आचार्य आचार्यों काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *