Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बैंकिंग सेवा कर करोना योद्धा बनी बहादुर बेटियां शाबाश बेटियां,तुम्हारे कार्य से है बैंक को नाज

बैंकिंग सेवा कर करोना योद्धा बनी बहादुर बेटियां शाबाश बेटियां,तुम्हारे कार्य से है बैंक को नाज

जमानिकासी से लेकर सभी बैंक की सेवाओ मे आगे रही बहादुर बेटियाँ

परिवार का किया नाम रोशन, बैंक प्रबंधक के निर्देश पर कोरोना मे बेहतर बैंकिंग सेवा

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोडा। कोरोना वायरस के इस कठिन समय मे बैंक मे कार्यरत बहादुर बेटियो ने अपने काम के दम पर ग्राहकों का दिल जीत लिया है।लाक डाउन के समय मे दिन रात मेहनत करके 64 हजार श्रमिको के खातों मे करोड़ों रूपयेय ट्रांसफर किया जिससे गरीब परिवार को समय से पैसा मिल जाने से परेशानिया दूर हो सकी।ढाई सौ उद्योगो को आगे बढाने के लिए लोन करने मे मैंनेजर के इन बेटियों ने भी अहम भूमिका निभाई।जिससे बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार दिलाने सक्रिय रही ऐसे मे बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने मे भी कड़ी मेहनत की ।जिससे ग्राहक काफी खुश हैं।
पहले का इलाहाबाद बैंक अब इडियन बैंक के नाम से जाना जाने लगा है। बैंक की रानीबाजार शाखा मे मोनिका यादव एडवांस इन्चार्ज के पद पर कार्यरत हैं। ग्राहकों का कार्य कम समय मे हो इनकी मंशा रहती है। किसी भी ग्राहक को बारबार बैंक न आना पड़े इसके लिए इनकी पूरी कोशिश रहती है ।बैंक से जुड़े ग्राहक इनके कार्य की पर सराहना करने लगते हैं। यही नहीं बैंक की इस शाखा मैंनेजर आपरेशन के पद पर प्रीति राजवंशी तैनात हैं इंडियन बैंक की इस शाखा मे इन्होनें अपने कार्य शैली से सभी को सन्तुष्ट कर लिया है। कोरोना संकट मे भी इन्होनें बिना अवकाश लिए कार्य किया जो सराहनीय कार्य रहा। इस बीच कई पत्रावलियों की जांच की कार्यवाई भी पूरी की ।बैंक के जिस पद पर सिदरा सिददीकी तैनात हैं काफी वर्कलोड है फिर भी बड़ी सूझबूझ व सावधानी से बैंक के कार्य को आसानी कर देती है।खातों मे होल्ड हटाने के कार्य की भी इन्ही की जिम्मेदारी है। इन सब के अलावा वृद्धावस्था पेंशन के ट्रांसफर पोस्टिंग के कार्य का भी जिम्मा इन्ही पर है।कई जिम्मेदारियों का निर्वहन बड़ी ही असानी से करके खाताधारकों को सन्तुष्ट करना इनकी सरलता का परिचायक है।यही नहीं श्रमिको की सूची को भी इन्हें ही पोस्ट करना पड़ता है। शाखा मे कैश इन्चार्ज के पद पर रंजीता कुमारी तैनात हैं। शहर की सबसे बेहतर सेवा ग्राहको को मुहैया कराने वाली इस शाखा खाता धारको की काफी भीड़ रहती है । इस समय जब वही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। जिनको निकलना अधिक जरूरी है। ऐसे मे रोजाना जमा निकासी करनेवालो की संख्या 250 से ऊपर हो जाती है।सभी ग्राहकों को बेहतर कार्य से सन्तुष्ट रखती हैं। क्रेडिट मैंनेजर सत्येन्द्र पाल ने बताया कि बैंकिग सेवा का बेहतर लाभ पात्रों को मिले यही बैंक का प्रयास है यही नहीं सरकार की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ भी पात्रों को चिन्हित करके दिया जा रहा है। जो भी ऋणआवेदन बैंक को मिलता है उस पर तत्काल विचार किया जाता है।किसी को असुविधा न हो इसके लिए बैंक प्रयास रत है।बैंक प्रबंधक बृजेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के सभी ग्राहकों को सेनीटाइज्ड कराया जाता है। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाती है।यही नहीं सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया जाता है ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह भी ख्याल रखा जा रहा है।धान मिले शिक्षण सस्थान व छोटे लघु उद्योगो को निर्धारित प्रतिशत का लोन दिया गया है जिससे इस.संकट के समय इन इकाईयों के जरिये बेरोजगारों को काम इसके लिए बैंक ने भी प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *