Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आयुर्वेदिक चिकित्सालय विद्यानगर में मरीजों की लगी रहती है भीड़

आयुर्वेदिक चिकित्सालय विद्यानगर में मरीजों की लगी रहती है भीड़


₹1 की पर्ची पर मरीजों का किया किया जाता है निशुल्क इलाज और दिया जाता है दवा
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। इस समय विद्यानगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ लगी रहती है और प्रतिदिन लोगों का भीड़ बढ़ता रहता है। आपको बताते चलें कि यहां पर एक रुपए की पर्ची पर मरीजों का इलाज किया जाता है एवं निशुल्क दवा दिया जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा भी हो रहा है दवा लेने आए प्रदीप पांडे सोठिया संजय मोरिया महेवा गोपाल रवि गुप्ता मोतीगंज सहित कई अन्य महिलाओं ने बताया कि इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय मैं जब से फार्मेसिस्ट इंचार्ज अर्जुन प्रसाद गुप्ता की तैनाती लगभग डेढ़ माह पहले हुई है उसके बाद से क्षेत्र के गरीब व अन्य मरीजों का इलाज निशुल्क होता है मरीजों को फायदा होने से आयुर्वेदिक चिकित्सालय विद्यानगर में भीड़ हमेशा लगी रहती है वही फार्मेसिस्ट इंचार्ज अर्जुन वर्मा तथा वार्ड व्याय पुरुषोत्तम पांडे ने बताया कि छुट्टी के दिन छोड़कर बाकी दिन आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है और प्रतिदिन 50 से 100 मरीजों को देखा जाता है एक रुपए की सरकारी पर्ची मरीजों को कटानी होती है और एक ही रुपए में इलाज और दवा निशुल्क किया जाता है। वहीं चिकित्सालय में मौजूद दर्जनों महिला एवं पुरुष मरीजों ने बताया की आयुर्वेदिक दवा से हम लोगों को काफी फायदा होता है कुछ लोगों ने बताया कि हम लोग विभिन्न बीमारियों की दवा कई जगह कराया लेकिन फायदा नहीं हुआ जब से विद्यानगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय से आयुर्वेदिक दवा कराना शुरू किया है। काफी राहत और फायदा हुआ है लोगों ने अस्पताल कर्मचारियों की काफी सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *