Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ के समापन पर सुशील मिश्रा(अमेरिका)ने विशाल भंडारे का आयोजन किया

श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ के समापन पर सुशील मिश्रा(अमेरिका)ने विशाल भंडारे का आयोजन किया

अवध की आवाज दैनिक पेपर, ब्यूरो चीफ गोंडा
गोंडा। जिले के श्रीराम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में नए वर्ष के उपलक्ष पर श्रीरामचरित मानस अखंड पाठ का समापन हुआ जिसमे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें लगभग हजारों  श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गोंडा जिले के ऊंचे झंझरी गांव सात समुंदर पार (अमेरिका) युवा समाजसेवी सुशील मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रंगुलाल मिश्रा द्धारा आयोजित “रामचरित मानस अखंड पाठ” के समापन पर विशाल भंडारे में प्रदेश भर सभी राजनितिक पार्टी व दल के नेताओं ने सिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया, भंडारे में न सिर्फ गोंडा बलिक सीमावर्ती जिले बलरामपुर, बहराइच श्रावस्ती, अयोध्या, आदि जिले से भी श्रद्धालु पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
आपको बतादें की झंझरी ब्लॉक से सटा हुआ गांव ऊंचे झंझरी सात समुंदर पार अमेरिका के युवा समाजसेवी सुशील मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रंगुलाल मिश्रा द्धारा नए साल के उपलक्ष में राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा पर श्री”रामचरित मानस अखंड पाठ” का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में लगभग हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रदेश भर के सभी पार्टी व दल के लोग शार्क हुए व प्रसाद ग्रहण किया।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय ,श्रीमती कांति देवी  सुशील मिश्रा की माता जी,डॉक्टर अरुण मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, टीकम दत्त मिश्रा, पण्डित त्रिभुवन दत्त मिश्रा, पंडित सुनील मिश्रा (MA प्रभाकर) झंझरी ग्राम पंचायत प्रधान आनंद तिवारी, बद्री विशाल पाण्डेय, शुभम मिश्रा, संजय पाण्डेय, सुनील तिवारी, (जिला प्रबंधक सीएससी) जिला पंचायत सदस्य रविंद्र पाण्डेय, पंकज मिश्रा, महंत हरी प्रकाश तिवारी, राजू मिश्रा , समेत कई गांवों के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली। उधर भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार दूर तक लगी रही।
गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य समाजसेवी सुशील मिश्रा गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। हर वर्ग के धनाढ्य लोगों को गरीब जनता की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है। कड़ाके की ठंड से किसी की मौत न हों, इसके लिए गरीबों को कंबल वितरित किया जाना अति आवश्यक है। उक्त बात युवा समाजसेवी सुशील मिश्रा की माताजी ने गरीबो को कम्बल वितरित करते हुए कहा।समाजसेवी सुशील मिश्रा द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष में राम जानकी मंदिर पर भंडारे का आयोजन तथा गरीबों को कम्बलों का वितरण का कार्यकर्म किया गया है। इस वर्ष भी समाजसेवी ने पांच सौ गरीबो को कम्बल वितरण कार्यकम का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय, समाजसेवी सुशील मिश्रा की माता जी, डॉक्टर अरुण मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्य्रकम जो कि हर नए वर्ष के उपलक्ष में गरीबो को कम्बलों का वितरण करते हैं। गरीबो की सेवा करने से बड़ा कार्य कोई नहीं है। कड़ाके की ठंड में उन्हें कम्बल मिल जाएं तो निश्चित ही उनकी ठंड बचेगी व दुआएं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *