Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मनकापुर व मोतीगंज क्षेत्र में घटने के बजाय दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं छुट्टा आवारा पशु

मनकापुर व मोतीगंज क्षेत्र में घटने के बजाय दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं छुट्टा आवारा पशु

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। सरकार द्वारा बनवाए गए गौ आश्रय केंद्र से किसानों को कोई लाभ नहीं है। क्योंकि घटने के बजाय बढ़ती जा रही है इन आवारा पशुओं की संख्या। यह छुट्टा जानवर खेतों में या गांव के आस-पास सडक पर देखने को मिलेंगे। झुंड के झुंड छुट्टा पशुओं की संख्या से, लोग डरे सहमे रहते हैं। मेहनत और अधिक लागत से तैयार फसलों को, मौका पाते ही छुट्टा पशु खा पीकर खत्म कर देते हैं,और किसान अपना पेट पकड़ कर रह जाते हैं।मामला विकास खंड मनकापुर के ग्राम सभा सभा विद्यानगर जो मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्व गेट के पास स्थित है का है। यहां पर देखा गया है कि झुंड के झुंड छुट्टा जानवर सरसों,गेहूं के फसलों को बर्बाद कर रहें है। किसान अपना फसल को पैदा करने के लिए खून पसीना एक कर देते हैं, और अधिक से अधिक लागत लगाकर फसलों को तैयार करते हैं। किसान दिन रात अपनी फसलों की रखवाली करते हैं। मौका पाते ही छुट्टा जानवर, फसलों को चर कर खत्म कर देते हैं। किसानों का कहना है कि इन छुट्टा पशुओं से निजात कब मिलेगी,जबकि जिले में कई गौ आश्रय केंद्र हैं। लेकिन बने हुए इस गौ आश्रय केंद्र से किसानों को कोई लाभ नहीं है। अब यह छुट्टा पशु किसानों के खेतों के साथ-साथ मोतीगंज और विद्यानगर बाजार में भी आने लगे और अपना आतंक मचाते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *