Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध विद्युत उपभोग मामले में, दो नामजद के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज

अवैध विद्युत उपभोग मामले में, दो नामजद के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में अवैध विद्युत उपभोग मामले में, पुलिस ने दो नामजद के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। धानेपुर के विद्युत खण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा, कि अवैध तौर पर बिना पूर्व बकाया धनराशि जमा किये बगैर, कनेक्शन बिच्छेदन के बाद भी पुनः चेकिंग के दौरान कनेक्शन उपभोग पाया गया। मामला विद्युत वितरण खन्ड धानेपुर व राजापुर परसौरा के अन्तर्गत मतवरिया का है। मतवरिया गांव के दो लोगों ने बकाया बिजली का बिल धनराशि जमा नही किया। जांच के दौरान विद्युत चोरी करते पाए गये। एसडीओ ने बताया कि विद्युत बकाया बिल जमा कराने तथा अवैध कनेक्शन की चेकिंग के लिये मय टीम के साथ मतवरिया गाँव मे छापेमारी की गई। जिसमे लक्ष्मण प्रसाद व धनीराम पर विद्युत बिल बकाया पाया गया। जिसे जमा करने में लोगों ने हीलाहवाली की। दोनो के केविल 6 फरवरी को काट दिया गया था। साथ ही साथ बकाया धनराशि जमा करने का भी निर्देश दिया गया था। शनिवार 29 फ़रवरी को पुनः चोरी कनेक्शन व बकाया धनराशि जमा कराने के लिए जब टीम मतवरिया गांव पहुंची। और चेकिंग के दौरान दोनो लोग बिना पिछला बकाया जमा किये पुनः चोरी कनेक्शन उपयोग करते पकडे गये। जिसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने तथा बकाया धनराशि जमा कराये जाने की मांग की। से संबंधित एक प्रार्थना पत्र थाना मोतीगंज पर दिया था जिस पर 2 लोगों के खिलाफ चोरी से बिजली जलाने का मुकदमा स्थानीय थाने में विद्युत विभाग द्वारा पंजीकृत कराया गया है। इस बारे में थाना मोतीगंज के उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव से जब बात की गई। तो उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी मुकदमा 2 लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *