Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कुर्मियों की नाराजगी से सपा ने गंवाया गोंडा सदर और महनौन की सीट, भाजपा को मिला समर्थन

कुर्मियों की नाराजगी से सपा ने गंवाया गोंडा सदर और महनौन की सीट, भाजपा को मिला समर्थन

तहसील संवाददाता राकेश कुमार त्रिपाठी,,

गोंडा। तहसील मनकापुर गोंडा-जनपद के सदर व महनौन की सीट पर सपा की हार को लेकर सरदार पटेल सेवा संस्थान की मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन वर्मा का कहना है कि उन्हें 6 माह से समाजवादी पार्टी द्वारा महनौन से टिकट देने का आश्वासन देकर तैयारी कराई गई। जिसे लेकर वह गांव-गांव जाकर सपा की प्रचार करती रहीं। लाखों रुपये के क्षेत्र में होर्डिंग पोस्टर लगवाए, मेहनौन के एक लाख बारह हजार कुर्मी व अन्य पिछड़ी जाति के लोग गांव-गांव चौपाल लगा कर प्रचार करते रहे। उन्होंने बताया कि जब पूरा महनौन कमलेश निरंजन वर्मा को विधायक बनाने के लिए आतुर हो उठा तो जिलाध्यक्ष द्वारा कुछ लोगों से स्वार्थ सिद्धि कर गोंडा के दो विधायक प्रत्याशी एक बलरामपुर के प्रत्याशी व एक एमएलसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष को गुमराह कर टिकट कटा दिया गया। जिसे लेकर जिले के सैकड़ों स्थलों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला दहन कर नाराजगी व्यक्त की थी। इस बात का खुलासा होते ही कुर्मी गुमराह करने वालो के विपक्ष में वोट किये। यही वजह थी कि कुर्मी मतदाताओं ने नाराज होकर सपा प्रत्याशियों को हराने की ठान ली। इसी बीच कमलेश निरंजन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा के समर्थन के लिये गोंडा बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती में सपा को हराने का आह्वान किया। जिसका परिणाम यह रहा कि गोंडा में सभी सीटों पर कुर्मीयों ने भाजपा को वोट किये और जीत दर्ज कराए। जिसका परिणाम रहा कि गोंडा से सपा को एक भी सीट नहीं मिली। जबकि दो शीट निश्चित तौर पर सपा के खाते में जाती, लेकिन भाजपा के खाते में चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *