Home > अवध क्षेत्र > जनपद उन्नाव में आबकारी आयुक्त ने रखी आबकारी विभाग की मीटिंग ।

जनपद उन्नाव में आबकारी आयुक्त ने रखी आबकारी विभाग की मीटिंग ।

उन्नाव। मीटिंग में आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय,जिला आबकारी अधिकारी के के शुक्ला व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक तथा जनपद के अनुज्ञापी भी उपस्थित रहे। आबकारी आयुक्त ने सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों पर कैमरे लगाकर दुकान की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा ।


मीटिंग में अनुज्ञापीयों को जानकारी दी गई की आने वाले पंचायती चुनाव में किसी भी शराब दुकानों के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री व कच्ची शराब की कोई भी बिक्री/सेवन करता है तो इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी व पुलिस विभाग को दें । साथ ही सभी दुकानों को एक निर्धारित मात्रा में बिक्री के लिए कहा गया है जिसमे देशी शराब से एक व्यक्ति को 5 पव्वा कि ही बिक्री करना है। अंग्रेजी शराब दुकान में एक व्यक्ति को 2 बोतल की बिक्री करना है। बियर की दुकान से एक व्यक्ति को 10-12 कैन से अधिक की बिक्री नहीं की जा सकती है। आबकारी मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण कांत शुक्ला, सदर/हसनगंज निरीक्षक बृजेश कुमार, पुरवा आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह , बीघापुर आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, सफीपुर आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत, बांगरमऊ आबकारी निरीक्षण राजलक्ष्मी , भी उपस्थित रहे । आबकारी कार्यक्रम में जनपद के सभी देशी शराब गोदाम (CL2) व विदेशी अंग्रेजी शराब गोदाम (FL2) इंचार्ज भी उपस्थित रहे। अनुज्ञापीओ में विकास जायसवाल रामविलास, मनीष प्रताप सिंह ,जितेंद्र कुमार, श्याम चंद गुप्ता, निर्मल जायसवाल, आशु ,कमल सिंह,राम चंद्र गुप्ता , विनय कुमार, सुरेंद्र जायसवाल, मनीष गुप्ता, राजू अवस्थी, गया प्रसाद, रामकुमार राकेश जायसवाल ,रिंकू द्विवेदी, चंद्रप्रकाश, राकेश जायसवाल (पप्पू), कुलदीप गुप्ता व अन्य अनुज्ञापी उपस्थित रहे।
अवध की आवाज संवाददाता गुड्डू मिश्रा उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *