Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर पुष्पित व पल्लवित, पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार

अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर पुष्पित व पल्लवित, पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार

अवध की आवाज दैनिक पेपर, ब्यूरो चीफ ,, वीके सिंह,
गोंडा। थाना मोतीगंज क्षेत्र में एक बार फिर अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है। चौकी वा थाना क्षेत्र में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। समाज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री से जहां गांवों का महौल खराब हो रहा हैं, वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं। जिससें कई ऐसे परिवार है, जो उजडऩे की कगार पर है। क्षेत्र में जिस प्रकार से बेधड़क अवैध शराब बेची जा रही है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मानों पुलिस की सरपरस्ती में यहां अवैध शराब बेची जा रही है। यहां के पुलिस का जरा सा भी भय नहीं है। यहां क्षेत्र का कोई भी जागरूक व्यक्ति भी अवैध शराब की धरपकड़ पुलिसिया कार्रवाई पर दावे के साथ सवाल उठा सकता है। बताया जाता है कि यहां शराब की पैकारी का करोबार तो अर्से से चल रहा है। जबकि चौकी से यह गांव काफी नजदीक है। जिस प्रकार से क्षेत्र में अवैध शराब फल-फूल रहे है। यह कई सवालों को जन्म देता है। तमाम नियम कायदों के बावजूद जिले की आबकारी महकमा व पुलिस से कोरी कृपा से नही बल्कि मोटी चढ़ोत्तरी के दम पर चल रहा है। चाहे जो भी हो ऐसे मामलों में क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि सहित कई बड़े नेता सब चुप्पी साधे है। शराब के अवैध कारोबार का फलना-फूलना इस बात का भी संकेत है कि माफियाओं समेत छुटभैये तस्करों के मन में कानून का कोई भय नहीं रहा। शराब की अवैध बिक्री और पियक्कड़़ों की बढ़ती फौज से गांव-गांव का माहौल अराजक हो रहा है। युवा पीढ़ी बर्बादी के पथ पर अग्रसर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *