Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आर्यनगर बाजार में खुलेआम संचालित हो रहे अवैध पॉली क्लीनिक

आर्यनगर बाजार में खुलेआम संचालित हो रहे अवैध पॉली क्लीनिक

लोगों के जिंदगी से झोलाछापों द्वारा किया जा रहा खिलवाड़ स्वास्थ्य विभाग मौन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा,गोण्डा। विभागीय मिलीभगत कहें या खाऊ-कमाऊ नीति के चलते अवैध पाॅली क्लीनिक से सटे डी.ए.एम.एस. फिजिशियन इलाहाबाद, का साइनबोर्ड लगाकर व एलोपैथिक दवाईयों का स्टॉक रखकर मरीजों को ग्लूकोज की बोतल लगाते हुए उपचार किए जाने का मामला प्रकाश आया है। विकास खंड रूपईडीह अन्तर्गत आर्यनगर बाजार में स्थित पुलिस चैकी के सामने कई वर्षों से शुक्ला पॉली क्लीनिक संचालित की जा रही है। अवैध पॉली क्लीनिक में दो कमरे निर्मित है आगे वाले कमरे में डी.ए.एम.एस.फिजिशियन इलाहाबाद, की डिग्री होना बताने वाले एस.के.शुक्ला द्वारा बैठकर मरीजों का उपचार कर ग्लूकोज की बोतलें भी लगाई जा रही है। उक्त पॉली क्लीनिक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आर्यनगर मात्र थोड़ी दूरी पर स्थित है परन्तु ना जाने किस मोहपास के चलते सम्बन्धित चिकित्साधीक्षक की नजर नही पड़ी। इस संबंध में चिकित्साधीक्षक जे पी शुक्ला ने दूरभाष पर बताया कि उक्त क्लीनिक के बारे में हमें जानकारी नही थी मीडिया द्वारा संज्ञान में आया है शीघ्र ही जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस संबन्ध में जानकारी हेतु सी.एम.ओ. राधेश्याम केसरी के मो.नं0 पर फोन करने पर उन्होने कहा कि अभी कोरोना कार्य में व्यस्त होने के नाते इस तरफ ध्यान नही जा पा रहा है आप खबर प्रकाशित कीजिए चिकित्साधीक्षक से जांचोपरांत कार्यवाही कराते हैं।
इस संबंध में जानकारी लेने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जेपी शुक्ला ने कहा कि पठान पुरवा स्थित झोलाछाप के विरुद्ध पूर्व में दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है शेष दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन शाथ लेकर 5 जून तक दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *