Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आर. पी. एफ. ने चोरी किए गए रेल सम्पति सहित एक चोर को किया गिरफतार

आर. पी. एफ. ने चोरी किए गए रेल सम्पति सहित एक चोर को किया गिरफतार

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। उ.नि. राणा प्रताप सिंह साथ उ.नि. ललितेश कुमार सिंह, कान्स अरशद अली, कान्स बीएन राय सभी रेसुब. पोस्ट गोण्डा व उनि विमल कुमार सिंह रेसुब. अआशा/गोण्डा अपराधिक गतिविधि निगरानी करते हुये दिनांक 29.05.2021 को पुराने लोको शेड होते हुये पूर्वी यार्ड की तरफ जा रहे थे, तो रेलवे स्टेशन गोण्डा के उत्तर तरफ तालाब के पष्चिम तरफ रेलवे के पुरानी टंकी के पास कुछ वस्तु जलता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर सभी के साथ सतर्क होकर करीब पहूॅचे तो एक ब्यक्ति जलती आग के पास अपने कंधे से कुछ वजनी सामान उतारकर रखते हुये दिखाई दिया, जिसे सभी के सहयोग से उक्त ब्यक्ति को पकड लिया गया तथा देखा गया कि जो सामान कंधे से नीचे रखा था व जो जलाया जा रहा था, वह रेलवे मे प्रयोग होनेवाला 02 बण्डल सिगनल केबिल 19 कोर का लम्बाई लगभग 31 मीटर रेल सम्पति पाया गया। उक्त ब्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम भानू वर्मा पुत्र श्री राम वर्मा निवासी ग्राम बेलवा बाजार थाना कौडिया जिला गोण्डा उम्र 37 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि मै नशे का आदि हूॅ, रात्रि में सुनसान स्थान पाकर यार्ड से केबिल चुराकर यहाॅ जला रहा हूॅ ताकि इसमे से निकले ताॅबा को किसी चलते फिरते कबाडी को बेचकर अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिये पैसा प्राप्त कर लेता। उक्त रेल सम्पति को अपने पास रखने, व जलाने के वावत कोई भी अधिकार पत्र प्रस्तुत न कर सका। लिहाजा उक्त अपराध रेल सम्पति (विधि विरूद्ध कब्जा) अधियिम की धारा 3 का बाखूबी जुर्म बनता पाकर उक्त अभियुक्त को समय 02.05 बजे कब्जा रेसुब. लिया गया तथा मौके पर सिगनल केबिल (रेल सम्पति) को बरामद कर जप्त किया गया तथा उनि राणा प्रताप सिंह के तहरीर के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट गोण्डा पर मुकदमा अपराध सं 08/21 अंतर्गत धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट सरकार बनाम भानू वर्मा दिनांक 29.05.2021पंजीकृत किया गया। मामले की जांच स.उ.नि. रविन्द्र प्रसाद यादव रेसुब./डीजल शेड गोण्डा द्वारा की जा रही है। बरामद माल रेल सम्पति की अनुमानित कीमत 6200 रूपए आंकी गई है। मामले की अग्रिम प्रगति से अवगत कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *