Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन गोंडा द्वारामहिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन गोंडा द्वारामहिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन कोलैब गोंडा द्वारा जिला समन्वयक आशीष मिश्रा के निर्देशन में टीम मेंबर देवमणि मिश्रा द्वारा थाना मोतीगंज के प्रांगण में मां गायत्री मंगला देवी महाविद्यालय की छात्राओं एवं क्षेत्रीय आंगनबाड़ियों एवं आशा बहू को 1098 की जानकारी दी गई और उनको बताया गया कि अगर आपको कहीं लावारिस या गुमशुदा बच्चा दिखाई देता है। या आपके साथ कहीं भी गलत व्यवहार हो रहा है या आपकी बहन और बच्चों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है तो 1098 पर सूचना दें प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा सभी महिलाओं एवं बच्चियों को सारे हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई बाल कल्याण अधिकारी महोदय द्वारा सभी को जागरूक रहने को बताया गया महिला कांस्टेबल शिखा जी द्वारा बच्चियों को गुड टच और बैड टच बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक महोदय मोतीगंज चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा कोलैब टीम मेंबर देवमणि मिश्रा बाल कल्याण अधिकारी महोदय मोतीगंज महिला कांस्टेबल शिखा जी मां गायत्री मंगला देवी महाविद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्र एवं छात्राएं आशा बहू आंगनवाड़ी एवं अन्य क्षेत्रीय महिलाएं एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *