Home > पूर्वी उ०प्र० > किसानों की उन्नति के लिए सरकार कटिबद्ध: संजय यादव

किसानों की उन्नति के लिए सरकार कटिबद्ध: संजय यादव

रिपोर्ट–विवेक जायसवाल

सिकन्दरपुर ( बलिया)-गुरूवार को विकास खण्ड नवानगर के किशोर चेतन गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रागण में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक संजय यादव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश सरकार की सोच है कि किसानों कि आमदनी दोगुनी किया जाय। जिसके लिये रात दिन कृषि विशेषज्ञों की राय लिया जा रहा है और आज किसानो कि आमदनी दोगुनी हो रही है। किसानो को उन्नति किस्म के प्रमाणित बीज दिया जारहा हैं और उससे खेत में उपज ज्यादा हो रही हैं। जिससे उनकी आमदनी दोगुनी हो रही है। आज खेत में पैदावार भी दो गुना से ज्यादा मिल रहा हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषि उपनिदेशक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिये तरह- तरह कि योजना चलाया जा रहा है। किसानों को त्रणमोचन योजना के बारे में बताया। जनपद के पात्र किसानों का 257 करोड़ रूपया माफ किया गया है और यह योजना आज भी चल रही है। किसाना किसी कारणवस छूट गये हो तो बैक में जाकर काम करा सकते है और उसका लाभ ले सकते हैं। वही उन्नत शील किस्म के बिज के प्रमाणिकता का ध्यान रखकर प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ किसाना अजित राय, भोला राय, रंजीत राय, सहित दर्जनो लोगों ने अपनी खेती से सम्बन्धि बाते रखी जिसका सामाधन भी बताया गया। ग्राम प्रधान रजनीश राय के द्वारा अपने ग्राम सभा में आये हुए लोगों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *