Home > पूर्वी उ०प्र० > घायल वयक्ति को सहायता राशि देकर चौरसिया महासभा ने बंधाया ढांढस–

घायल वयक्ति को सहायता राशि देकर चौरसिया महासभा ने बंधाया ढांढस–

सवांददाता

तुलसीपुर/बलरामपुर । तुलसीपुर घायल की पत्नी मीरा चौरसिया को चौरसिया महासभा द्वारा सहायता राशि देकर बंधाया ढांढस। तुलसीपुर नगर पंचायत वार्ड नं07 के निवासी राजेश चौरसिया उम्र 34 वर्ष को दीपावली के दूसरे दिन लाल चौराहे से अपने मोटरसाइकिल से जरवा रोड अपने घर रात्रि में आते हुए किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह से घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही आनन फानन में सामु0 स्वा0 केन्द्र पर स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंचाया गया। गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल द्वारा ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद भी स्थिति विगड़ते देख घर वापस ले आया गया।
राजेश की हालत अत्यंत दयनीय देखते हुए रविवार को अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा बलरामपुर कार्यकारिणी द्वारा उनके आवास पर जाकर 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। जीवन मौत से संघर्ष कर रहे राजेश को उसकी पत्नी मीरा चौरसिया और उसके 3 नन्ही बच्ची व 1 छोटे बच्चे के आँख से आँसू थमने का नाम नही ले रहे थे।
राजेश अब चल फिर नही सकता न ही विस्तर से उठ पा रहा है। सहायता राशि पाते ही उसकी पत्नी फफक-फफक कर रोने लगी और बोली मैं बेहद निराश हो चुकी थी।
उक्त समय पर उपस्थित जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, जिला महामंत्री गणेश चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम चौरसिया, कोषाध्यक्ष दीपक सावन, उपाध्यक्ष दीपक चौरसिया, संरक्षक गण यथा रामदेव चौरसिया, रामजी आर्य, शुकदेव चौरसिया तथा सनी चौरसिया आदि ने ढांढस देते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। वही जिला महामंत्री गणेश चौरसिया ने बताया कि आयुष्मान भारत का कार्ड मैंने बनवा दिया है, जिससे मुमकिन इलाज हेतु समाज प्रयासरत है। मुहल्लेवासियों ने चौरसिया समाज बलरामपुर की सदस्यों की भूरी-भूरी प्रसंसा की।

रिपोर्टर-योगेश पाण्डेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *