Home > पूर्वी उ०प्र० > नेपाल: रूपन्देही में नेपाल के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंक बिरोध की भरी हुंकार

नेपाल: रूपन्देही में नेपाल के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंक बिरोध की भरी हुंकार

महाराजगंज । स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन रूपन्देही द्वारा कई गाँव मे प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली तथा गृहमन्त्री राम बहादुर थापा का पुतला फूका गया और डा.सीके राउत के रिहाई की जोरदार माँग किया गया।शुक्रवार को गठबंधन के नेताओं ने एक मुलाकात में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है  ,किंतु उनका सिद्धान्त शान्तिपुर्ण एवं आहिंसा के जरिए मधेश को आजाद कराना है । पहाड़ी शासक मधेशी जनता के भावनाओं को कुचलते हुए उन्हे सदियो से गुलाम बनाए रखने की सोच के वजह से मधेशी जनता को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। किन्तु हम लोगों का मधेश के 22 जिलो मे विरोध प्रर्दशन जारी है । स्वतन्त्र मधेश गठबन्धन रूपन्देही जिल्ला संयोजक भोपेन्द्र यादव का कहना है की नेपाल सरकार डा.सीके राउत को बार बार एक ही मुकदमे में गिरफ्तार करके विश्व के सामने अपना नंगा नाच दिखा रहा है जो बिल्कुल गैरसंवैधानिक ,अन्तराष्टृीय मूल्य मान्यता के खिलाफ है ।
उन्होंने यह भी बताया कि बर्दिया पुलिस के हिरासत मे हुए मौत के मामले में शहीद राममनोहर यादव को न्याय नही मिलने कारण नेपालगंज मे महिनो से आन्दोलन जारी है और अगर इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का शरण लेंगे। दशहरा पर्व के बाद दूसरे तरह का आन्दोलन छेड़ेंगे ।

विजय चन्द बरनवाल
Infront of Nagar Palika Nautanwa Ward No 25 Gandhi Nagar Nautanwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *