Home > पूर्वी उ०प्र० > घर घर कर्मी जाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे

घर घर कर्मी जाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे

इकबाल खान
बलरामपुर। फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है, जो एक विशेष प्रकार के मच्छर क्यूलेक्स फेटिगन्स के काटने से होता है। इसके काटने के 15 दिन बाद बुखार आना तथा कुछ समय बाद शरीर के किसी भी अंग में धीरे धीरे सूजन हो जाता है। हाथी-पांव (फीलपांव), पैरों में, अंडकोश में, हाथ में और स्तन में स्थायी सूजन का होना फाइलेरिया का लक्षण है। गंभीर रूप से इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के पांव में सूजन आती है जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ हो जाता है। इस बीमारी से बचाव बहुत जरूरी है। यह बातें सोमवार को डा. घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज रमनापार्क में फायलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली को सम्बोधित करते हुए कही। ए0के0 पाण्डेय जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम आगामी 10 फरवरी से चलाया जायेगा। 2 वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिला व अत्यधिक बीमार व्यक्ति को छोड़कर जिले की कुल आबादी के 85 प्रतिशत लोगों को डी.ईसी व अल्बेन्डाजाॅल की दवा खिलायी जायेगी। उन्होने बताया कि खाली पेट ये दवा नहीं खानी चाहिए। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमाल अशरफ ने बताया कि माइक्रो फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए डी0ई0सी0 दवा खिलायी जाती है जोकि अलग-अलग आयुवर्ग के हिसाब से निर्धारित है। साथ मेें पेट की कीडे़ की दवा एल्बेण्डाजाॅल खिलायी जाती है। 10 फरवरी से 14 फरवरी तक टीमें घर घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलायेगी।
इससे पहले शाबान अली प्रतिनिधि, सदर नगर पालिका व डा. घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें हरी झंडी दिखाकर एमपीपी इंटर काजेल प्रांगण से फायलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली को रवाना किया। शाबान अली ने सभी से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की। रैली वीर विनय चैराहा, सरायफाटक, सब्जीमंडी, चैक, मेजर चैराहा, सिटी पैलेस होते सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज रमनापार्क में समाप्त हुई। रैली में एमपीपी इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, सुंदरदास रामलाल इंटर कालेज के छात्र व एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चे, घर घर कर्मी जाएंगे, फायलेरिया दूर भगाएंगे के नारे लगा रहे थे। जागरूकता रैली के दौरान डा. श्यामजी श्रीवास्तव प्रोजेक्ट कंसर्न, इंटरनेशनल संस्था के जिला समन्वयक अखिलेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार त्रिपाठी मैनेजर जिला वैक्सीन एंड कोल्ड चेन, प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी, प्रधानाचार्य डीडी पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *