Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > एक युवक को कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से आस-पास के क्षेत्र में लोग दहशत मे आ गए

एक युवक को कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से आस-पास के क्षेत्र में लोग दहशत मे आ गए

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा।सोमवार की देर शाम मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत, तेंदुआ भगत ग्राम पंचायत के मजरा होलैइया पारा में एक युवक को कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से आस-पास के क्षेत्र में लोग दहशत मे आ गए।
मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया, कि युवक मुंबई से आयकर डी सी एम से आया हुआ था, और गांव के ही प्राथमिक विद्यालय मे क्वारंटीन हुआ था। गनीमत रहा कि, गांँव वालो ने युवक को गांँव के अंदर जाने नही दिया था, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थय विभाग की टीम के साथ, मौके पर पहुँचकर कोरोना पाँजिटिव युवक को कोविड 19 हास्पिटल पंड़री कृपाल मे शिफ्ट करवा दिया गया है। वहीं कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से गाँव के लोग दहशत में है। वहीं महिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार दूबे ने बताया कि अभी तक ग्राम सभा के गांँवों को सेनेटाइज करने व विद्यालय को स्वास्थय विभाग का कोई भी कर्मचारी झाँकने तक नही आया है। उन्होने बताया कि दो बार ग्राम पंचायत के नौ मजरे को सेनेटाइज करवाया गया है। तथा गाँव के विद्यालय मे अभी भी करीब डेढ़ दर्जन लोग बिना जाँच करवाए रूके हुए है। देर शाम को कोरोना पाजिटिव हुए युवक को लाने के लिए मोटर साइकिल लेकर मुख्यालय गया था, वह भी युवक विना जांच कराए हुए विद्यालय मे रूका हुआ है। महिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार दूबे ने बताया कि क्वारंटीन हुए, सभी लोगो को सुबह चाय, विस्कुट की व्यवस्था, शोसल डिस्टेंस को देखते हुए उपलब्ध करवा देता हूँ। और भोजन की व्यवस्था सभी के घर वाले करते है।महिला प्रधान ने गांव मे बाहर से आए हुए सभी लोगो को, चेकअप करवाये जाने की मांग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से की है। वही इस क्षेत्र में दिल्ली, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में लोग आए हुए हैं। यह लोग देश के कई प्रदेशों से कोई साइकिल से, कोई मोटरसाइकिल से, कोई पैदल, कोई डी सी एम सहित अन्य साधनों से अपने-अपने गाँव आए हुए हैं। कुछ लोग जांच करवाए हैं और कुछ लोग बिना जांच के ही आए हुए हैं। जिससे मोतीगंज बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है, लोगों का कहना है कि कहीं यह बीमारी और न फैल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *