Home > पूर्वी उ०प्र० > गरूण वाहिनी चेकिंग अभियान चलाकर सदिग्ध वाहनों और वयक्तियों की करेगी छानवीन जिले की पुलिस-

गरूण वाहिनी चेकिंग अभियान चलाकर सदिग्ध वाहनों और वयक्तियों की करेगी छानवीन जिले की पुलिस-

इकबाल खान
बलरामपुर।जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के हेतु पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा निरंतर अभियान चलाये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 31 जुलाई 2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के पुलिसकर्मियों को गरुड़ वाहिनी चेकिंग के संबंध में प्रशिक्षित करते हुए अभ्यास कराया गया । इस वाहिनी में गरुड़ शब्द चील नामक पक्षी से लिया गया है, जो अत्यंत ही तेज और फुर्तीली होती है । गरुड़ वाहिनी जो सड़क पर चलने वाले या रुके हुए लफंगो जो अवैध वस्तुएं या अवैध शस्त्र आदि लेकर चलते हैं उनकी चेकिंग करेगी । गरुण वाहिनी में कम से कम तीन, दो पहिया वाहन होंगे तथा प्रत्येक वाहन पर दो पुलिसकर्मी रहेंगे । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह एक आकस्मिक चेकिंग प्रक्रिया है जिसमें बिना किसी पूर्व निर्धारण के सड़क पर चलते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जाती है ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस कार्यालय, कोतवाली नगर तथा कोतवाली देहात में नियुक्त कर्मियों के साथ पुलिस कार्यालय से वीर विनय तक गरुण वाहिनी की टीम बनाकर आकस्मिक चेकिंग की गई । चेकिंग अभियान मे शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारीगण दो पहिया वाहन पर सवार होकर रास्ते में पड़ने वाले संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । गरुण वाहिनी मे शामिल पुलिस के अधिकारियों /कर्मचारियों को प्रशिक्षित करते हुये ब्रीफ किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि इस चेकिंग में संदिग्ध व्यक्ति तथा उसके वाहन की चेकिंग की जायेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर कर्मवीर सिंह , क्षेत्राधिकारी उतरौला, मनोज कुमार यादव पुलिस कार्यालय के सभी प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजुद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *