Home > पूर्वी उ०प्र० > जाने जनपद के किन किन गावों मे जिलास्तरीय अधिकारियों का होगा जमावड़ा

जाने जनपद के किन किन गावों मे जिलास्तरीय अधिकारियों का होगा जमावड़ा

मऊ-जिलाधिकारी ने उ0प्र0 सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल से 05 मई तक कि अवधि में ग्राम स्वरोजगार अभियान मनाये जाने का निर्देश हुआ। इसी निर्देश के क्रम में जनपद 64 ग्रामों में कमोमरेटिव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को चलाने के लिए 64 ग्रामों के लिए 64 जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नोडल अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को समाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रै, को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल, को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई, को किसान कल्याण दिवस, 05 मई, आजिविका दिवस मनाया जायेगा। सभी नोडल अधिकारी सभी विभागों से समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। इस अवधि में इन गांवों में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज विजली योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रमों से संतृप्त किया जायेगा। इसके साथ ही साथ स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, आवास, हैण्ड पम्प, शादी अनुदान, निःशुल्क बोरिंग इन सभी योजनओं द्वारा भी संतृप्त कराया जायेगा।
इसी समय इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी विकास खण्डों के एक-एक गांव खुखुन्दवा, ढकवारा, चकभीखा, बुढावर, इब्राहिमाबाद, खैरामुहम्मदपुर, टेसूपार, दौलतपुर, कस्बा खास, आदमपुर, पतिला जमीन पतिला, चक भगवान दास, बसारथपुर, अहिरौली, खरचलपुर, जयरामगढ़, समसाबाद, अब्बुपुर, फैजुल्लाहपुर, पारामुबारकपुर, हरपुर, हकारीपुर, कोठिया, देवकली विशुनपुर, बुढावे, बीबीपुर, मिलियाडीह, रघोपट्टी, परसपुरा, बस्ती, इसहाकपुर खास, चकबरबोझी, गालिबपुर, तुसीपुर कड़वा, अल्देमऊ, टेकई, तिलसवा, राजापुर, भाटीकला, भैसाखरग, अरैला, सिंघासन, घुटमा, दपेहडी, दतौली, खलिमाबाद, एकडुगां, लोहाटीकर, खीरखड़, अस्सी, पिरूवा, हाफिजपुर, नसिरपुर, रसुलपुर, चकजाफरी, कमरवां, रजडीहां, जमीन हाथीपुर, जकजमीन लिलारी, नसिरपुर, इसजरार, फतेहपुर, पुनापार, कस्बाखास, घुटमा सहित 10 नगर पंचायतों के वार्ड-1 को सामिल किया गया है। सबसे अधिक अनुसूचित जाति आवादि वाले नौ गांवो को भी सम्मिलित कर यह योजना लागू की गयी है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें | उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *