Home > पूर्वी उ०प्र० > गन्ना अधिकारी तीन दिनों के अंदर पर्ची निर्गमन का करें निस्तारण

गन्ना अधिकारी तीन दिनों के अंदर पर्ची निर्गमन का करें निस्तारण

मऊ-मुख्यमंत्री एवं गन्ना मंत्री गन्ना किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्चियां प्राप्त न होने की शिकायतों को मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 गन्ना मंत्री द्वारा गम्भीरता से संज्ञानित करते हुए गन्ना एवं चीनी आयुक्त को निर्देश दिये गये है कि  आगामी 03 दिनों के अन्दर समस्त उप-गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी अपने-अपने परिक्षेत्र की गन्ना समितियों के कार्यालय पर उपस्थित होकर गन्ना किसानों के पर्ची निर्गमन आदि समस्याओं के सम्बन्ध में शिकायतों को सुनेंगे और मौके पर ही उसका त्वरित निस्तारण भी करायेंगे। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी द्वारा प्रत्येक उप-गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम इस प्रकार जारी करें कि न्यूनतम समय में अधिकतम गन्ना समितियों को कवर किया जा सके। प्रत्येक जिला गन्ना अधिकारी एवं उप-गन्ना आयुक्त समिति वार उपस्थिति का समय अंकित करते हुए भ्रमण कार्यक्रम जारी करेंगे तथा भ्रमण कार्यक्रम की सूचना स्थानीय समाचार-पत्रों तथा अन्य माध्यमों से प्रचारित करेंगे, जिससे उस क्षेत्र के किसान समिति कार्यालय में पहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें। गन्ना समिति मुख्यालय पर इन अधिकारियों के सहयोग हेतु ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना समितियों के सचिव, सभी गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिलों के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि मौके पर ही किसान की समस्या का निस्तारण हो सके। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेगे कि सभी कृषको को इस प्रकार पर्चियां प्राप्त हो कि मिल बंद होने तक उनका समस्त पेराई योग्य गन्ने की मिल को आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *