Home > अपराध समाचार > धारदार हथियार से गला रेतकर नाबालिग पंकज की हत्या

धारदार हथियार से गला रेतकर नाबालिग पंकज की हत्या

गोण्डा से दीपक वर्मा की रिपोर्ट
हथियागढ़ (गोंडा):- जनपद के छपिया थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथियागढ़ निवासी पंकज कुमार जयसवाल उम्र 14 साल पुत्र राम प्रसाद जयसवाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई। बच्चे की मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पंकज विगत चार दिनों से लापता था जिसकी सूचना परिजनों द्वारा 30 जनवरी 2019 को छपिया पुलिस को दी गई थी।परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस भी खोजने में लग गयी थी, लेकिन आज जैसे ही लगभग 2:00 बजे बच्चे की लाश गांव के पास कुएं में पड़े होने की सूचना मिली परिजनों के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी सदमे में आ गया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाश को कुएं से निकलवा कर बाहर किया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को लाश पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से यह कह कर रोक लिया कि जब तक विभाग के उच्च अधिकारी नहीं आएंगे लाश पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे पुलिस प्रशासन के मशक्कत के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो उन्होंने सीईओ मनकापुर एडिशनल एसपी गोंडा थाना अध्यक्ष खोडारे को पुलिस प्रसाशन छपिया ने बुलाया तो ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा को घटना की सूचना दी। विधायक श्री प्रभात वर्मा जी के आने के बाद जब यह आश्वासन दिया गया की प्रशासन गंभीरता से लेते हुए दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और लाश पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। इस दौरान घटनास्थल पर लगभग हजारों की संख्या से अधिक लोग उपस्थित रहे साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम अपने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया एवं लोगों से पूछताछ किया और भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। साथ ही एडीशनल एसपी गोंडा थाना प्रभारी छपिया और हल्का प्रभारी कामेश्वर राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है एवं साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया की दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। घटना स्थल पर हथियागढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान मनीष पांडे, मोकलपुर ग्राम प्रधान राम अभिलाष वर्मा, सालेपुर प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार सिंह, पप्पू सिंह बैजलपुर प्रधान प्रतिनिधि, रामसूरत पासवान आगर जिला पंचायत, क्षेत्र के जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल शुक्ला, युवा समाजसेवी संजय यादव, अशोक तिवारी, राजमन चौबे, सूरज यादव आदि लोग हजारो की तैदत में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *