Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक सम्पन्न

शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक सम्पन्न

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा : शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच गोण्डा के तहत 8अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रर्दशन इको गार्डन लखनऊ मे होगा। इसी तहत विकास खण्ड के सभी संगठनो के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के आहान पर विकास खण्ड मुख्यालय पर एक समीक्षा बैठक करके सबको अवगत कराया गया कि आप तैयार रहे 8 अक्टूबर को लखनऊ मे महारैली होगा।कार्यक्रम की सुरवात ब्लाक प्रमुख डा० ओम प्रकाश सिंह जी को माला पहनाकर सुरु किया गया।इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी और जिलाउपाधक्ष इन्द्र प्रताप सिह,ब्लाक अध्यक्ष अम्बिकाप्रसाद वर्मा ,ब्लाक अध्यक्ष अमीर अहमद,बेद प्रकाश वर्मा,शचीन्द्र मोहन,जुबेर अहमद,ध र्मेन्द कुमार,राम मोहनवर्मा,तिलकराम वर्मा मोहम्मद जैद ,हनुमनत मिश्रा ,अवध नरेश,जाकिर हुसैन,रामबक्स,राम करन,आशा देबी, गीता, नीलमदेबी, सावमंती,राम सजीनवन,सुरेश,रामप्रतापमोर्य,आदि लोग मौजूद थे डा०ओम प्रकाश सिह ब्लाक प्रमुख ने अपने सम्बोधन मे कहा कि कर्मचारी को पुरानी पेंशन बहुत जरूरी है।इनको इनका हक मिलना चाहिए। A.D.O.Pसंघ के अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहाँ सरकार ने वादा खिलाफी की है।जो बरदास्त नही होगी।ग्राम पंचायत संघ के ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि अब ये लडाई आरपार होगी लिपिक संघ के अध्यक्ष के ब्लाक अध्यक्ष ने कहाँ सरकार का तानाशाह रैवाया लोगो पसन्द नही है। औरमंच का संचालन कर रहे ब्लाक अध्यक्ष अमीर अहमद ने अपने सम्बोधन मे कर्मचारीयो को 8 अक्टूबर को लखनऊ जाने के लिए तैयार रहने को कहाँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *