Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > गाजीपुर कोटेदार की मनमानी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे है

गाजीपुर कोटेदार की मनमानी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे है


खोड़ार गोण्डा । एक तरफ सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाए बना कर गरीबी दूर करने में लगी है कि सभी परिवार भूखे न रहे इसलिए सरकार सरकारी दुकानों पर राशन वितरण करने का कार्य कर उचित दर से सभी को समय पर राशन मिले ताकि कोई परिवार भूखा न रहे लेकिन कोटेदार की मनमानी सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आते है । जानकारी के मुताविक मंगलवार को ग्राम पंचायत गाजीपुर के लोगों ने सरकारी उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण नियमित ना करने, कार्ड धारकों का मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद कई-कई दिनों तक दौड़ाना तथा प्रति यूनिट में कटौती करके गेहूं-चावल देना साथ ही कई महीनों से मिट्टी का तेल यह कहकर ना देना कि शासन द्वारा मिट्टी के तेल को बंद कर दिया गया है की शिकायत को पत्र द्वारा जिलाधिकारी गोंडा व जिला पूर्ति अधिकारी के साथ-साथ जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से खाद एवं रसद विभाग द्वारा करते हुए प्रदर्शन भी किया गया।ग्राम प्रधान आयशा खान ने भी कोटे में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों की शिकायत का समर्थन करते हुए उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है।गांव के कोटेदार ने आरोपों को निराधार बताया कहा की वितरण सभी जरूरतमंदों को निर्धारित समय पर हर महीने किया जाता है।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक चंदन ने बताया की जिन उपभोक्ताओं के पास गैस कनेक्शन व बिजली कनेक्शन हो गया है उनके लिए मिट्टी का तेल अब नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है और जो पात्र हैं उनको ना देने का अगर मामला प्रकाश में आता है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कोटेदार की अनियमितता को लेकर गांव के कार्डधारक कमलेश्वर प्रसाद,कमरुद्दीन,गुलनैन, अकबर अली,चंम्पा,जाहिरा, बीनू शर्मा,बेचू, तुलसीराम, बुधना,मोती,शहनाज,निसार, शहनाज पत्नी अनवर अली ने विरोध प्रदर्शन कर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *