Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > आनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आज छठवें दिन भी अनवरत जारी

आनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आज छठवें दिन भी अनवरत जारी

मोहम्मद मैनुद्दीन

गोण्डा :-अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आज छठवें दिन भी शासन की निरंकुशता को देखते हुए फार्मासिस्ट की तबीयत दिन बा दिन खराब होती जा रही है और प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है । कार्यक्रम में आये भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव पीयूष सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया कि आम जनमासन के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था किन्तु उसका अनुपालन न करवाया जाना प्रशासन की असफलता है । जिसके कारण नकली औषधियां अधोमानक स्तर की दवाएँ व नशे के कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है । औषधि निरीक्षक मनुशंकर के भ्रष्टाचार की जांच जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा को दी थी । जिसकी जांच करके आख्या भी लगायी जा चुकी है , किन्तु जिलाधिकारी महोदय द्वारा औषधि निरीक्षक के ऊपर कार्यवाही न किया जाना स्पष्ट करता है कि प्रशासन भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रहा है । खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय से सम्बद्ध है । इसलिए औषधि निरीक्षक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है । शासन प्रशासन जल्द से जल्द भूख हड़तालियों की मांगो पर आदेश करते हुए कार्यवायी करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन इनकी माँगो का समर्थन में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा!!
ज़िला अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि आज भूखहड़ताल का छठवाँ दिन है लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक देखने नही आया की ये लोग ज़िन्दा है है या मर गए ! श्री खान ने कहा कि जब तक हमारी सभी माँगो को मानते हुए शासन प्रशासन उचित कार्रवायी किये जाने हेतु लिखित आदेश जारी नही करता तब तक हमारी भूख हड़ताल अनवरत जारी रहेगा!!जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी!! भूख हड़ताल पर बैठे कुलदीप मणि त्रिपाठी, नौशाद खान, प्रभाकर नाथ पाण्डेय, वैभव श्रीवास्तव, शहज़ाद अली, के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शशि भूषण सिंह, रजत राय, मोनू मोदनवाल,दिनेश गोस्वामी,अंजय पाठक, मेराज अहमद, संजय पाण्डेय, , के साथ भूख हड़तालियों के समर्थन में सड़कों संख्या में फार्मासिस्ट उनके साथ भूख हड़ताल में शामिल हुए । प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि अगर शासन प्रशासन ने हमारी मागों को संज्ञान में नहीं लिया तो प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर से फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर बन्द कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *