Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > फ़ूड प्वाइजिंग से एक ही घर मे चार सदस्य गम्भीर रूप से प्रभावित एक 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु

फ़ूड प्वाइजिंग से एक ही घर मे चार सदस्य गम्भीर रूप से प्रभावित एक 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोंडा:फ़ूड प्वाइजिंग से एक ही घर मे चार सदस्य गम्भीर रूप से प्रभावित एक 16 वर्षीय किशोर की मृत्यु तीन गोरखपुर बी डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती स्थिति नाजुक बताया जा रहा है सूचना पर खाद्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुच कर खाद्यपदार्थ की सेम्पल जाँच के लिए फोरेंशिक लैब में भेजकर जांच शुरू ग्रामीणों में मचा कोहराम । जानकारी के मुताविक मंगलवार दोपहर को अनिल श्रीवास्तव 50 वर्ष,उनकी पत्नी गीता श्रीवास्तव 48 वर्ष व उनका पुत्र मनीष एवं अभिषेक श्रीवास्तव तथा गंगाराम यादव निवासी गण नरहरपुर गन्ने के खेत मे दवा का छिड़काव कर रहे थे । वापस आकर खाना खाया उसके बाद अचानक तबियत बिगड़ने लगी तो सभी एक गाड़ी बुक करके बभनान गए वहाँ से जिला अस्पताल बस्ती में पहुँचे । बस्ती से भी बी आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए भेज दिया गया । वहां से सी एम ओ गोण्डा को सूचित किया गया । रात करीब 11 बजे सी एच सी बभनजोत के डॉ जे पी वर्मा व डॉ तरुण टीम के साथ गांव पहुचे । मौका मुआयना किया जहां से कीटनाशक कोरिजिन की बोतल मिली । छोटे बेटे अभिषेक श्रीवास्तव की मृत्यु हो गयी शेष चार की हालत गंभीर है । कुछ गांव वाले खेत मे कीटनाशक की बुआई से जहर असर करने की जगह खाने में जहर मिले होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं । उनका तर्क है कि अभिषेक को छोड़ सभी ने खाना खाया और उनकी तबियत बिगड़ने पर अभिषेक ही बाजार में गाड़ी बुक कराने आया था यानी साथ होने के बावजूद जबतक अभिषेक ने खाना नही खाया था तबतक वो ठीक था, बाद में वो खाना खाया फिर उसकी तबियत बिगड़ी जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी ।इस बाबत थाना प्रभारी आर चन्द्रा ने बताया कि हम लोग घटना स्थल पर पहुच कर जानकारी किया परिजन शव का पीएम कराने से मना किया तो उच्चाधिकारियों के आदेश पर शव का अंतिम संश्कार करवा दिया गया मौके पर खाद्य विभाग की टीम पहुचकर सिम्पल लेकर फोरेंशिक लैब भेज कर परीक्षण चल रहा है परीक्षण रिपोर्ट आने पर कारण पता चल पाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *