Home > पूर्वी उ०प्र० > जिलाधिकारी के चौपाल में कईयों पर गिरी गाज मधुबन

जिलाधिकारी के चौपाल में कईयों पर गिरी गाज मधुबन

मऊ | जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज प्रातः 07ः00 बजे विकास खण्ड फतेहपुर मण्डाव के ग्राम सभा दुबारी में चौपाल लगायी गयी। जिसमें गांव स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी सबसे पहले जिलाधिकारी ने गांव मे स्वच्छता के जागरूकता के लिए रैली का नेतृत्व किया जिसमे सबको शौचालय के महत्व को बताया।रैली के दौरान गांव के पिंके सिंह(19)पुत्र राममीलन सिंह ने अवरोध पैदा करने की कोशिश किया जिसे नवागत एसएचओ नीरज पाठक ने मौके पर ही दबोच लिया। चौपाल मे ग्रामीणों ने 15 दिन से जले ट्रान्सफार्मर की शिकायत की गयी कि पैसे लेकर ट्रांसफार्मर बदला जाता है जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को जिलाधिकारी ने निलम्बित करने के निर्देश दिये। मनरेगा मे समय से भुगतान न होने पर रोजगार सेवक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये ग्रामीणो द्वारा कोटेदार की शिकायत की गयी कि पाॅच की जगह तीन किलो राशन दिया जाता है जिलाधिकारी ने वहां सत्यापन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, मनरेगा, हैण्ड पम्प, विद्युत, कृषि, विधवा एवं विकलांग पेंशन सहित प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा अच्छा कार्य करने पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी मधुबन, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, सिंचाई, ट्यूबेल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *