Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बिना मास्क लगाए अगर दुकानों पर बैठे दुकानदार तो होगी कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद

बिना मास्क लगाए अगर दुकानों पर बैठे दुकानदार तो होगी कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हइ प्रसाद ने अनलॉक के दूसरे चरण के दौरान बाजार वासियों से आह्वान करते हुए बताया कि कोई भी दुकानदार बिना मार्क्स के दुकान पर नहीं बैठेगा अगर बिना मार्क्स लगाए पाया गया तो उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी  थाना प्रभारी निरीक्षक बाजार में पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों से यह बात सही उन्होंने व्यापारियों के साथ साथ बाजार आने वाले सभी ग्रामीणों को बताया कि घर से बाहर निकलते समय मार्क्स अवश्य लगाएं जिससे कि करोना जैसी महामारी से बचा जा सके । तथा दुकानदारों को बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशानुसार हर रविवार को सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी । इस दौरान अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया और दुकानें खोली या चोरी छुपे सामान बेचा तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को दुकान खोलने वाला बंद करने का समय भी बताया उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी थी अपने दुकान के आगे चुने से गोल दायरा बना ले जिससे ग्राहकों को उसमें खड़ा होकर सामान लेने को कहें । यह दायरा कम से कम 1 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए तथा सभी दुकानदार अपने दुकानों पर सैनिटाइजर जरूर रखें और एक दूसरे से दूरी बनाए ।रखें खुद बचे और दूसरों को भी बचाएं क्योंकि अगर हम भीड़ भाड़ इकट्ठा करेंगे और भीड़भाड़ वाले जगह पर जाएंगे तो हो सकता है। यह कोरोना हमारे साथ-साथ हमारे घरों तक भी पहुंच जाए करोना को हराना है और खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *