Home > पूर्वी उ०प्र० > दिव्यांग बच्चों को मिला गोल्ड मेडल और सम्मान

दिव्यांग बच्चों को मिला गोल्ड मेडल और सम्मान

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर | एक्सीलरेटर लनिंग कैंप डाइट छात्रावास के कैंपस में बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब द्वारा आज दिव्यांग बच्चों का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविंद्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाज सेवी बलरामपुर व साथ में संजय यादव नंद कुंवर त्रिपाठी आलोक
श्रीवास्तव लोग मौजूद रहे जिसमें दिव्यांग बच्चों के बीच में पोस्टर स्लोगन और गीत का कंपटीशन कराया गया प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया जिसमें सभी बच्चों ने चित्र कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा बच्चों ने दिखाई जिसमें मुख्य अतिथि रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने दिव्यांग बच्चों को सम्मानित करते प्रथम पुरस्कार में शिवम द्वितीय काजल तृतीय मोहित इन सभी बच्चों को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया | रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर बहुत ही अच्छे-अच्छे हुनर हैं जिसमें बच्चों ने अपनी चित्रकला व गीत सुना कर प्रतिभा दिखाई, व आई टी एच आई संजय यादव ने कहां की इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों के अंदर नए-नए प्रतिभाओं का जन्म होता है तथा इससे बच्चों को आगे बढ़ने में सहायता मिलता है व अतिथियों को भी धन्यवाद दिये | बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब के अध्यक्ष आशुतोष पाठक ने बताया कि 3 साल से लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है व कोहरे के समय दुर्घटना अधिक हो जाती है |कैसे हम सब दुर्घटना से बच सकेंगे व प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को समझाया और गांव में तालाब को स्वच्छ रखने के लिए और उनकी देखभाल रखने के लिए बच्चों को जानकारी भी दी और पुस्तक भी वितरण किया गया | अशोक पाठक अध्यक्ष के द्वारा नंद कुंवर त्रिपाठी को बलरामपुर का विज्ञान यूथ क्लब का उपाध्यक्ष व आलोक श्रीवास्तव को टीम लीडर बनाया गया, जिसमें काफी दिव्यांग बच्चे व अतिथिगण व समस्त स्टाफ लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *