Home > पूर्वी उ०प्र० > मतगणना कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में सम्पन्न

मतगणना कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में सम्पन्न

सवांददाता संदीप सक्सेना

मतगणना कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में सम्पन्न
बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक अमनदीप डुली ने प्रशिक्षण के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि सभी मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारी समय से मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए अपने-अपने टेबल पर पहुॅच जायेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि मतगणना स्थल पर कोई भी कार्मिक समय से नहीं पहुॅचता है तो अनुशासन हीनता का प्रतीक मानते हुये दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी को गणना के समय समस्या आती है तो अपने-अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराये। माइक्रो आब्जर्वर निरन्तर निगरानी रखें। मतगणना स्थल पर जाने से पहले कार्मिक ईवीएम/वीवीपैट मशीनो के बारे में अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करके मतगणना स्थल पर जाये जिससे मतगणना के समय किसी भी प्रकार की समस्याएं न उत्पन्न हो, पारदर्शिता बनाये रखें, गणना के समय जल्दबाजी में कार्य न करंे, संयम से मतगणना प्रारंभ करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगें।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 बलरामपुर में श्रावस्ती सीट की तीन विधान सभा व गोण्डा संसदीय सीट की एक विधानसभा पर 23 मई को मतगणना होनी है। 23 मई को जनपद की चार विधानसभा सीट के मतगणना हेतु कुल 325 कर्मचारी लगाये गये है, मतगणना मंण्डी समिति भगवतीगंज परिसर में की जानी है। मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा वार 14-14 टेबलो पर राउण्ड वार वोटो की गणना की जायेगी। प्रत्येक टेबल पर गणना पर्यवेक्षक, माइक्रोआब्जर्वर, गणना सहायक, एक चतुर्थकर्मी सहित चार कर्मचारी रहेगें। मतदान कार्मिकांे को प्रशिक्षण के दौरान डीएसटीओं ने महत्वपुर्ण जानकारी देते हुये कहा कि मतगणना के दौरान सभी कार्मिक नियत समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुॅच जायेंगे, मतगणना से पहले कार्मिकों को मिलने वाली महत्वपूर्ण स्टेशनरी चेक कर लेंगे, मतगणना कार्मिक प्रत्याशियों की लिस्ट चेक कर लेगे। टेबल पर लगे मतगणना कार्मिक गिनती से पहले फार्म-17 सी से सीयू नम्बर का मिलान करेगे, प्रत्येक टेबल पर मतगणना एजेन्ट प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त किये जायेगे जिनकी उपस्थिति में ईवीएम की सभी सीले चेक की जायेगी, जिसके उपरान्त सीयू में रिजल्ट बटन दबाकर वोटो की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक दिये गये प्रपत्र पर प्रत्याशियों को मिले वोट की संख्या को भरेगें। प्रत्येक सीयू के वोटो की गणना के पश्चात् सीयू पोलिंग एजेन्ट को दिखाया जायेंगे, पोलिंग एजेन्ट के सन्तुष्ट हो जाने के पश्चात गणना हेतु अगले सीयू में वही प्रक्रिया अपनायी जायेगी। मतगणना के दौरान यदि कोई सीयू खराब मिलती है तो इसकी जानकारी आरओ को दी जायेगी व निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे बूथ में वोट की गिनती वीवीपैट की पर्ची के माध्यम से की जायेगी। लोक सभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा वार पाॅच-पाॅच वीवीपैट पर्चियो की गिनती की जायेगी जिसके लिये एक अलग टेबल रहेगी जिसपर वीवीपैट की गिनती की जायेगी। मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या पर आरओ व एआरओ को जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण की निगरानी माननीय प्रेक्षक श्री संजय बंदोपाध्याय ने की।
प्रशिक्षण के दौरान डीएसटीआे, ओंकार नाथ, सहायक मास्टर टेªनर, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, अन्य जिला स्तरीय गणना अधिकारी/कार्मिक मौजूद रहे।
——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *