Home > पूर्वी उ०प्र० > कोल्ड चेन हैन्डलर्स की निगरानी में हर हाल में सुरक्षित रहे वैक्सीनः सीएमओ

कोल्ड चेन हैन्डलर्स की निगरानी में हर हाल में सुरक्षित रहे वैक्सीनः सीएमओ

इकबाल खान
बलरामपुर 18 जनवरी। कोल्ड चेन हैन्डलर्स की जरा सी लापरवाही वैक्सीन की गुणवत्ता कम सकती है इसीलिए जरूरी है कि वैक्सीन को सही तापमान पर रखकर उसे खराब होने से बचाया जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर वैक्सीन की गुणवत्ता प्रभावित होने का डर भी रहता है। सभी को इसके प्रति सजग रहने की जरूरत है।
डॉक्टर जयंत कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सोमवार को ये बातें कोल्ड चेन हैन्डलर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारम्भ पर कही। डा घनश्याम सिंह सीएमओ की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन उन्होने ने कहा कि वैक्सीन को स्टोर में रखने के अलावा हैन्डलर्स की सबसे बड़ी जिम्मेदारी वैक्सीन को सही तापमान में टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाना है। डा. अरविंद मिश्रा डीईएचआईओ ने टीकाकरण इतिहास व सारणी के बारे में विस्तार से बताया। । प्रशिक्षक विनोद त्रिपाठी जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चेन प्रबंधक, यूएनडीपी ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए बॉक्स में पर्याप्त मात्रा में आइस बैग लगाएं जिससे वैक्सीन को निर्धारित मानक के अनुरूप तापमान मिल सके। उन्होने वैक्सीन प्रबंधन, आर्डर मैनेजमेंट, एवं इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ईबिंग प्रोजेक्ट) आदि की जानकारी दी। यशपाल मिश्रा डीएमसी श्रावस्ती यूनिसेफ ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी वैक्सीन एंड कोल्ड चेन हैन्डलर्स को दवाओं को रखने, उसके लिए निर्धारित तापमान की माॅनीटरिंग व उसे क्षेत्र में सुरक्षित पहुंचाने की पूरी जानकारी देना है। उन्होने रखरखाव, आईएलआर, डीप फ्रीजर, कोल्ड बाक्स, वैक्सीन कैरियर आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में आशुतोष, सूर्यभान, खुशबू, कमलेश सिंह, मार्कंडेय चंद्र, व्रतदेव मिश्रा, गंगोत्री सहित सभी 9 ब्लॉकों के 14 कोल्ड चेन प्वांइंट में तैनात कोल्ड चेन हैन्डलर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *