Home > पूर्वी उ०प्र० > चोरी के सामान संग चोर धराया, पुलिस ने किया चालान बेल्थरा रोड

चोरी के सामान संग चोर धराया, पुलिस ने किया चालान बेल्थरा रोड

बिल्थरा रोड (बलिया)-स्थानीय नगर के वार्ड नं. 11 में सोमवार की दोपहर में मो0 अरशद अहमद पुत्र अलीहसन के घर में रसोई गैस का सिलेण्डर चोरी करके भागते समय प्रद्युमन शर्मा पुत्र भृगुराशन शर्मा निवासी बिल्थरारोड को दौड़ा कर रंगे हाथ पकड़ लिया और मय बरामद सिलेण्डर के साथ पकड़ कर उसे पुलिस के हवालेकर दिया।
उभांव थाने में दर्ज तहरीर के अनुसार मुकदमा वादी मो0 अरशद अहमद अपने रिश्तेदार मोबारक हुसैन के साथ घर में खाना खा रहे थे कि उसी बीच खटपट-खटपट की आवाज सुनाई दी जिसके आधार पर जब वे आंगन में पहुंचे तो देखा कि रसोई गैस सिलेण्डर को मकान की पीछे वाली दीवार से बाहर खेत में फेक कर स्वतः भी कूद गया, और सिलेन्डर लेकर भागने लगा। शोर शराबा होने पर मुकदमा वादी ने दौड़ाकर उसे अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया। और फिर उसे पुलिस के हवाले कर प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने भादसं. की धारा 454/380/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे चालान कर दिया।

10 दिवसीय सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान शुरु
चित्र-
बिल्थरारोड (बलिया)। सरकार के पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार से 10 दिवसीय सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान (एसीएफ) शुरु किया गया। जिसमें स्थानीय क्षय रोग प्रभारी डा. लाल चन्द शर्मा ने टीबी के रोगी की पहचान के सम्बन्ध में जानकारी दी। कहा कि दो सप्ताह से खांसी का आना, वुखर होना, खांसी के साथ बलगम का आना, सीने में दर्द, वजन का कम होना व भूख का कम लगना विशेष लक्षण हैं। टीबी की जांच के लिए रोगी के बलगम की जांच हेतु उसका सैम्पल लेने की बात कही गयी।
इस अभियान में कुल 14 टीमों में आशा बहूएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एनजीओ को लगाया गया है। जो चयनित ग्राम सोनाडीह, इन्दौली, चन्दायरवली पुर, हल्दीराम पुर व तरछापार आदि ग्रामों में डोर टू डोर जाकर सर्वे करेगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के विनय यादव (एसटीएस), योगेन्द्र कुमार सिंह (एसटीएलएस), विकास यादव, नवीन, अनिल मौर्य (सभी एलटी), के अलावे रामाश्रय वर्मा व विजय शंकर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *