Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पत्रकार उत्पीङन के विरोध में उपजा इकाई गोण्डा ने धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

पत्रकार उत्पीङन के विरोध में उपजा इकाई गोण्डा ने धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गोण्डा । उत्तरप्रदेश जर्नलिस्ट इकाई गोण्डा के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष डा0 जीसी श्रीवास्तव तथा नवागत जिलाध्यक्ष रईस अहमद की अध्यक्षता में पत्रकार पर हो रहे शोषण तथा फर्जी मुकदमे के खिलाफ बुधवार को जिला पंचायत सभागार के सामने टीन सेड में यूनियन के सभी पत्रकार इकठ्ठा होकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा को मुख्यमन्त्री को सम्बोधित पांच सुत्रीय ज्ञापन सौपा जिसमे लोकतन्त्र के प्रहरी पत्रकारो के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने ,मीडिया काउंशील व् मिडिया आयोग का गठन करने के अलावा पत्रकार स्वर्गीय वृज नन्दन तिवारी के आश्रितों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की माग किया गया ।तथा पत्रकारो पर हो रहे शोषण और पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा करने की निन्दा करते हुए उस मुकदमे को वापस लेने की कवायद किया जाय ।तथा चौथा स्तम्भ कहे जाने वाला पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है पत्रकार के साथ किसी भी व्यक्ति या प्रशासन के द्वारा अभद्र व्यवहार न किया जाय अगर कोई पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए ।उत्तर प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारो एवम् उनके परिजनों को पीजीआई एवम् लोहिया संस्थान में निशुल्क सुबिधा उपलब्ध कराई जाए ।धरना प्रर्दशन को प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष जिलामहामंत्री सहित अधिकाँश पदाधिकारियो ने सम्बोधित किया वहीँ उपजा के जिलाध्यक्ष रईस अहमद ने पत्रकारो की एकता पर बल देते हुए कहा कि यदि पत्रकारो का उत्पीङन नही रुका तो जिला इकाई जनांदोलन छेड़ेगी इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जीसी श्रीवास्तव ,जिलाअध्यक्ष रईस अहमद ,जिला महामन्त्री जे0 पी सिंह,मनोज श्रीवास्तव ,जिला कोषाध्यक्ष पंकज वियोगी ,शैलेन्द्र श्रीवास्तव , सुनील गौड़, दीपक वर्मा, लव कुश कुमार आशीष चौधरी, अनुराग श्रीवास्तव, मैनुद्दीन, मो0 खालिद ,सरोज मौर्या , मोहम्मद अनस, सजीवन जयसवाल अमर चन्द्र गुप्ता मनकापुर तहसील अध्यक्ष ,रेहान रजा ,बंटी सिंह ,सहित अधिकांश पत्रकार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *