Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम ने विकास भवन कार्यालय और परिसर का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने विकास भवन कार्यालय और परिसर का किया औचक निरीक्षण

दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
गुरूवार को जिलाधिकारी डाॅ0 नितिन बंसल ने विकास भवनपहुंचकर विभिन्न कार्यालयों, पटलों तथा परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने विभागीय कक्षों के सामने विभाग का नाम व पटल का नाम तथा सम्बन्धित अधिकारी कर्मी की नाम पट्टिका अंकित न होने पर पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि वे तत्काल सभी विभागों एवं पटलों के सम्मुख नाम अंकित कराएं। इसके अलावा विकास भवन के गलियारे में अंधेरा रहने को लेकर निर्देश दिए कि तत्काल गलियारे में नए एलईडी बल्ब लगवाएं। इसके अलावा कार्यालय व परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कौशल विकास मिशन, डीसी एनआरएलएम, मनरेगा अनुभाग, एमएलसी निधि कार्यालय, डीआरडीए सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद कर्मचारियों से उनके कार्यों तथा प्रगति की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होने पीडी को निर्देश दिए कि विकास भवन परिसर व कक्षों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।निरीक्षण के दौरान पीडी सेवाराम चैधरी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीपीओ दिलीप पाण्डेय, डीसी मनरेगार हरिश्चन्द्र प्रजापति व विकास भवन के कर्मचारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *