Home > पूर्वी उ०प्र० > अनियंत्रित रोडवेज बस ने कईयों को किया घायल चिलकहर

अनियंत्रित रोडवेज बस ने कईयों को किया घायल चिलकहर

चिलकहर(बलिया)-शनिवार की सुबह 7 :39 बजे नगरा गड़वार मार्ग के कुरेजी नहर पुलिया पर बनारस जा रही बस का कुहरे मे ब्रेक लेना बड़ी सड़क दुर्घटना की तरफ धकेल दिया जिसको लेकर डेढ़ घण्टे तक आवागमन अवरुद्ध रहा वहीं एक दर्जन लोग घायल हुये तो दो डीसीएम के चालक गंभीर रुप से घायल हो गये वहीं रोडवेज बस मे यात्रा कर रही लालमुनी 50 वर्ष निवासी बसवरिया व राजमनि 48 देवकली को चोटे आयी जिनको स्थानीय स्तर पर इलाज कर पुनः बस से गंतव्य को भेज दिया गया वही गंभीर रूप से घायल डीसीएम चालक रमेश कुमार 35 मठिया फेफना को जिला चिकित्सालय भेजा गया है साथ बस मे सवार घायलो व दो और लोगो को इलाज हेतु भेजा गया है। शनिवार सुबह कोहरा घना था बाँसडीह से बनारस जाने वाली बस जैसे ही कुरेजी नहर पुलिया पर आयी की सामने से आ रही खाद्यान लेकर जा रहे डीसीएम की तेज गति को देखकर बस चालक हरेन्द्र ने ब्रेक लिया तो बस के पीछे चल रही एक डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गयी तो सामने से आ रही खाद्यान लदी मिनी ट्रक भी बस से भीड़ गयी तो पीछे ट्रक व बलिया जा रही रोडवेज बस भी आपस मे टकरा गयी व तेज आवाज सुनकर ग्रामवासी भी दौड़ पड़े तो दुर्घटना की जानकारी होने पर गड़वार पुलिस भी मय फोर्स पहुची तीन दो हल्के रुप से घायल बस यात्रियो का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया वहीं लगभग एक दर्जन लोगो को बलिया इलाज हेतु भेजा गया ।हालात यह थे ठंड व कोहरे मे लम्बा जाम लग गया कोहरे से हुई दुर्घटना के हालात यह थे कि लोगो के मरने की भी अफवाह फैलने लगी वही गाड़ियों को गड़वार पुलिस थाने ले गयी तो काफी मशक्कत के बाद आवागमन चालू किया जा सका वही हुई इस सड़क दुर्घटना मे कुरेजी गांव के युवाओ ने गजब की मेहनत की व घायलो को अस्पताल भेजवाया । प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार तेज रफ्तार डीसीएम को देख बस ने ब्रेक लिया तो बस के पीछे से आ रही चार गाड़िया टकरायी वहीं सामने से जा रही खाद्यान लदी डीसीएम बस मे टकरा गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *