Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > हनुमान जी की मूर्ति अचानक विखंडित अवस्था में मिलने से मचा हड़कंप

हनुमान जी की मूर्ति अचानक विखंडित अवस्था में मिलने से मचा हड़कंप

राकेश कुमार सिंह
मोतीगंज गोंडा | जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पथरी बाजार मैं स्थित 110 साल पुरानी दूधनाथ मंदिर में अचानक हनुमान की मोती टूट जाने से क्षेत्र में तनाव हो गया है मौके पर आला अधिकारी पहुंच गई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगा दी गई कोतवाली देहात में स्थित पक्षी बाजार ने स्थित दूधनाथ मंदिर मैं स्थापित हनुमान जी की मूर्ति अचानक विखंडित अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर गांव के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई बाजार में तनाव फैल गया वही के ही निवासी लड्डू राम गुप्ता सुबह करीब 6:00 बजे मंदिर मैं पूजा करने गए थे मंदिर जब खोला तब हनुमान जी की मूर्ति खंडित अवस्था में पड़ी हुई थी उसने उसकी जानकारी मंदिर के पुजारी रूद्र नारायण पांडे को दी गांव गांव के प्रधान निधि दिनेश पांडे पहुंचे धीरे धीरे गांव के तमाम लोगों की भीड़ मंदिर पर इकट्ठा हो गई घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सीओ कृपाशंकर कनौजिया सहित चार थानों की पुलिस लगा दी गई हल्का दरोगा बब्बन सिंह ने टूटी हुई मूर्ति को उठाकर आसपास के लोगों के माध्यम से विधि विधान से अयोध्या भिजवा कर जल में प्रवाहित करा दिया क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि मंदिर में कम जगह होने की वजह से कई देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है कोई श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने के लिए गया उसका शरीर टच होने से मंदिर में गिर कर टूट गई हनुमान की दूसरी मूर्ति मंगाई गई है जिसको स्थापित कर दिया जाएगा इस घटना से बाजार में तनाव व्याप्त हो गया था लेकिन अब स्थिति सामान्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *