Home > पूर्वी उ०प्र० > अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दारोगा समेत तीन घायल, रेफर

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दारोगा समेत तीन घायल, रेफर

विरेन्द्र प्रजापति

मऊ(मधुबन)- स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दरोगा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव मे राहगीरों की मदद से भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा परमानंद बाजपेयी सोमवार की सुबह बाइक से आवश्यक कार्यवस थाने पर आ रहे थे। इसी बीच कटघरा शंकर मोड़ के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर लहुलूहान हो गए। दुर्घटना देख आस-पास के लोग बचाव के लिए मौके पर दौड़ पड़े। घायल दारोगा को उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी क्रम में रविवार की आधी रात मधुबन-बेल्थरारोड मार्ग स्थित ढिलाई फिरोजपुर गांव के समीप बेल्थरारोड के तरफ से मधुबन की ओर आ रहा ट्रक चालक को झपकी आने के चलते सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दिया। इसमें ट्रक चालक पप्पू यादव पुत्र हृदय यादव निवासी दानापुर (चन्दौली) गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार भिड़ंत की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने मौके पर दौड़ पड़े। ट्रक की केविन में फसें चालक को काफी मसक्कत के बाद बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया। इसी क्रम में सोमवार की भोर सड़क किनारे टहल रहे एक अधेड़ खरोमुल्लाह पुत्र सखुरुल्लाह निवासी फतहपुर को आज्ञात वाहन ने ठोकर मार मौके से फरार हो गया। दुर्घटना देख आस-पास के लोगों ने मौके पर दौड़ पड़े। घायल को सीएचसी फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *