Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > उपजा इकाई गोण्डा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश बाइक रैली, शहीद स्तंभ के सामने नम आंखों से दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

उपजा इकाई गोण्डा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश बाइक रैली, शहीद स्तंभ के सामने नम आंखों से दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोण्डा :पुलवामा मे सेना पर आतंकी द्वारा सेना पर आत्मघाती हमले में शहीद जवानों के घटना को लेकर यू.पी.जनर्लिस्ट एसोसिएशन उपजा गोन्डा केजिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश बाइक रैली निकाल कर आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद,हिदुस्तान जिंदाबाद ,जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा जैसे गगनचुंबी नारो के साथ विकासखण्ड बभनजोत के प्रांगण में बने शहीद स्तम्भ के सामने नम आंखों से श्रधांजलि देकर शहीदों के आत्मघाती घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है।उपजा इकाई गोण्डा के बभनजोत के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय पत्रकारो तथा युवा समाजसेवको ने एक स्वर मे घटना की घोर निंदा करते हुए सरकार से त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने तथा शहीद के परिजनों को दो करोड़ की आर्थिक सहायता व अनेक प्रकार की सुविधा देने की सरकार से मांग किया गया । यह आक्रोश बाइक रैली रेण्डवलिया से चलकर गिन्नी नगर बाजार सबना चौराहा खोडारे बाजार से वापस होकर गौराचौकी चौराहे पर पहुचकर जिलाध्यक्ष रईस अहमद द्वारा रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो पुलवामा में हमारे बयालीस सहीदो पर आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमला किया गया है यह बहुत ही निंदनीय व घिर्णित कार्य है इसका हम लोग इस आक्रोश रैली के माध्यम से पाकिस्तान का विरोध करता हु साथ ही साथ मैं यह आतंकवादियों को सन्देश देना चाहता हूँ कि जितना आपके देश की पूरी जनसंख्या है उससे ज्यादा हमारे देश मे सैनिक है जब तुम्हे चाहेगे तो मसल देगे और इस घटना के बदले केंद्र सरकार से सैनिको को छूट देकर इसका बदला लेने की माग किया साथ ही साथ शहीद हुए सैनिको के परिजनों को दो करोड़ रुपये सहित अनेक प्रकार की सुविधाए प्रदान करने की मांग किया इस अवसर पर रेहान रजा साह ,शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव ,अजय सिंह कुतुबुद्दीन खान,असफाक अहमद,सरफुद्दीन हस्मती,दिलीप भट्ट सुनील वर्मा अताउल्ला मुस्तफा प्रमोद चौहान हंसराज शर्मा शौरभ मिश्रा अरुण तिवारी ,सहित अधिकांश पत्रकार तथा क्षेत्रीय नवयुवक समाजसेवक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *