Home > पूर्वी उ०प्र० > भारतीय किसान यूनियन की बैठक ब्लॉक मुख्यालय में सम्पन्न मधुबन

भारतीय किसान यूनियन की बैठक ब्लॉक मुख्यालय में सम्पन्न मधुबन

मधुबन(मऊ)-स्थानीय तहसील क्षेत्र में सूखे जैसी स्थिति से निपटने व किसानों की समस्या को लेकर बुध्दवार को ब्लाक मुख्यालय के सभागार में किसानों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह भाग लिये। श्री अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग की पांच सुत्रिय मांग है।जिसे लेकर हम लोग 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पद यात्रा निकालें जो हरिद्वार से दिल्ली तक जायेंगी।जिसमें हम लोग कि मांगे किसान आयोग लागू हो, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लागत मूल्य का 50% लाभकारी मूल्य लागू किया जाये, 22 हजार करोड़ गन्ने के बकाये का भुगतान हो, गेहूँ क्रय मे हुई धाधली की जाच हो व 60 वर्ष के ऊपर सभी किसानों को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के बराबर पेंशन दिया जाय । जिस पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में किसान भाग लेगें।
जिसमें मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, दिल्ली से चलकर चौधरी रामकुमार, प्रदेश सचिव सुरेश यादव, मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जिलाध्यक्ष गया प्रसाद, रामायन यादव, प्रमोद पाण्डेय, महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री पाण्डेय, सावित्री देवी, भगमतीया, सुराजी, सुभावती आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *