Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > क्षतिग्रस्त हुआ रोड ग्रामीण परेशान नवीनीकरण को तरस रहा संपर्क मार्ग, (विद्यानगर ) मोतीगंज

क्षतिग्रस्त हुआ रोड ग्रामीण परेशान नवीनीकरण को तरस रहा संपर्क मार्ग, (विद्यानगर ) मोतीगंज

मनकापुर।।गोंडा ।।जिला प्रशासन के लाख दावो के बावजूद गोंडा जिले में गावो की सड़के नासूर से कम नहीं सडको की हालत इतनी ख़राब है की एक भी गाड़ी निकल जाये अपने साथ धूल और कीचड़ का अम्बार लेके आती है जिससे साँस की समस्या से लोग पीड़ित हो रहे गाव की सडको की स्थिथि दिन पर दिन भयावह रूप लेती जा रही है विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज के बगल से विद्या नगर गांव के बीचो-बीच से लगभग 1 किलोमीटर दूर प्रधानमंत्री सड़क और फरेंदा तिराहा दर्जी कुआं मनकापुर रोड को मिलाने वालीं सड़क की दशा दयनीय है देखने को ये पक्की सडक है लेकिन इसकी दशा कच्ची सड़क से भी बद्दतर है विद्यानगर ग्राम प्रधान बताते है कई बार जिला प्रसाशन को अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया जबकि यहाँ पर किसान इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक पर चिकित्सालय, और कई प्राइवेट विद्यालय भी भी खुला है जिससे बच्चो का आना जाना लगा रहता है बताते चले ये सड़क विद्या नगर गांव से कई ग्राम सभा एक तरफ दर्जी कुआं मनकापुर और झिलाही मार्ग को जोडती है दूसरी तरफ जिगना रोड को जोडती है इससे आवागमन जादा रहता है जिससे आये दिन मार्ग पर दुर्घटना की संभावना अधिक बनी रहती है ग्राम प्रधान बृजेश बहादुर सिंह बताते है सड़क निर्माण का लेपन कार्य दो या तीन साल पहले हुआ था इतने कम समय में सडक का हाल इतना बुरा हो गया है की इस सड़क पर थोड़ी सी बारिश होने पर इतना कीचड़ जलभराव की समश्या के कारण इस सड़क पर चलना दूभर है जिससे संक्रमण फैलने की की आशंका रहती ग्रामीणों की माने तो बारिश आते ही बुखार सर्दी खासी जैसी अन्य बीमारियां फैलने लगती है । ग्राम सभा की नालियां चोक हैं। विद्या नगर ग्राम सभा में महामारी फैलने की आशंका जोरों पर है। इसी तालाब जैसी रोड के किनारे ही अधिकतर दुकानें का दरवाजा भी है। तेज गति से वाहन निकलते हैं तो उनके घर में गंदा पानी और छींटे उनके घर के अंदर पहुंच जाते हैं। आए दिन छोटे-छोटे बच्चे गिरकर चोट लग रही है।लेकिन गड्ढा मुक्त का अभियान हवा-हवाई साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *