Home > पूर्वी उ०प्र० > छात्र छात्राओं ने जुलूस निकालकर वयापक विरोध प्रदर्शन किया

छात्र छात्राओं ने जुलूस निकालकर वयापक विरोध प्रदर्शन किया

रिपोर्टर संदीप

बलरामपुर। हैदराबाद में पशुचिकित्सक की बलात्कार व हत्या के विरोध में एम एल के महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विशाल पदयात्रा महाविद्यालय से मेजर चौराहा व पुराना चौक से मुख्य बाजार होते हुऐ वीर विनय चौक तक निकालकर नारेबाजी करते हुऐ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने कहा कि हैदराबाद में घोर अमानवीय कृत्य किया गया, जिसका जितना भी विरोध किया जाए वह कम है। संस्कृत विषय की विभागाध्यक्ष डॉ प्रमिला तिवारी, पूजा मिश्रा ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं ने जन-जन को आन्दोलित व आक्रोशित कर दिया है। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रखर त्रिपाठी, डॉ ए के लाल व डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि ऐसी विभत्स घटनाओं में ततकाल कठोर सजा न दिये जाने के कारण अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। डॉ मनोज सिंह, प्रतीची सिंह, डॉ अवनींद्र दीक्षित, अनवर गनी ने अपना विरोध व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन के संचालन में राजनीति विज्ञान छात्र परिषद् के अध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिषेक, शनि कुमार व सचिव दिव्यांशी मिश्रा, सायमा, प्रकांक्षा, खुशी मिश्रा, सिद्धि शुक्ला ने विरोध यात्रा का नेतृत्व करते हुऐ हत्यारों को शीघृ फांसी दिये जाने की मांग की, इस विरोध यात्रा में भारी संख्या में आक्रोशित रूप से छात्राएं हमें शीघृ न्याय चाहिए व हत्यारों को जल्दी फाँसी दो के नारों के साथ सम्मिलित हुई तथा अनेकों छात्र – छात्राओं के विरोध प्रदर्शन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एन सी सी के कैडेट्स ने पुलिस प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *