Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > भानपुर में ग्रामीणों ने जर्जर विद्युत तार को बदलवाने के संबंध में अपर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मसकनवा को शाैंपा शिकायत पत्र

भानपुर में ग्रामीणों ने जर्जर विद्युत तार को बदलवाने के संबंध में अपर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मसकनवा को शाैंपा शिकायत पत्र

मो o खालिद /अनुराग श्रीवास्तव

बभनजोत गोंडा।  विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया मुख्य मार्ग यह रही कि हथियागढ़ सैदापुर मार्ग पर जर्जर विद्युत तार को बदलवाने लो वोल्टेज को ढंग से करवाने व मीटर में मनमाने ढंग से फेरबदल करके बिल अधिक आने के संबंध में अपर अभियंता विद्युत उपकेंद्र मसकनवा को शिकायती पत्र दिया । यहां के लोग विद्युत की सप्लाई मसकनवा उप केंद्र से पाते हैं।  जबकि क्षेत्र में विद्युत के तार काफी जर्जर हो चुके हैं जिससे आए दिन कहीं ना कहीं पार का गिरना पोल का गिरना फ्यूज का कट जाना शामिल है।  जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जो विद्युत सप्लाई का आती है । वह भी इतनी कम होती है कि LED बल्ब भी नहीं चल पाता है । इसके बावजूद भी हम क्षेत्रवासी के घर पर मीटर लगा दिया गया और विद्युत सप्लाई सही ढंग से नहीं मिल पा रही है।  क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है और संबंधित विद्युत कर्मचारियों द्वारा मीटर में हेराफेरी करके क्षेत्रवासियों को इतना परेशान किया जाता है । उपभोक्ताओं का विद्युत बिल काफी अधिक आता है । क्षेत्र वासियों की मांग है । इस प्रकरण को आला अधिकारी संज्ञान में लें और जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए।  मीटर लगाने में भी धन उगाही किया जाता है । मीटर का रीडिंग भी सही ढंग से नहीं किया जाता है । बभनजोत कोल्हई गरीब गौररा जिस क्षेत्र के विधुत तार बहुत ही जर्जर हो चुके है।  जिसमे आये दिन कही न कही तार का गिरना व पोल का गिरना तथा फ्यूज का कट जाना सामिल रहता है जिसमे सभी क्षेत्रवासियों को कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही साथ जो विधुत सप्लाई आती है वह इतनी कम होती है कि यल.ई.डी बल्ब भी नही जल पाता इसके बाद भी क्षेत्रवासियों के घर मीटर लगा दिया गया है। विद्युत सप्लाई सही ढंग से नही मिल पा रहा है जिसमे सभी लोगो ने काफी आक्रोश व्याप्त किया लोगो का कहना है कि विद्युत कर्मचारियों के द्वारा मीटर का हेराफेरी करके हम लोगो को परेशान किया जा रहा है । उपभोगताओं का बिल काफी ज्यादा आ रहा है । आक्रोश में आये लोगो ने कहा अगर विधुत लाइन में दुरुस्ती करण नही किया गया तो हम क्षेत्रवासी विधुत मीटर का वहिष्कार करेंगे। जल्द से जल्द विद्युत तार नहीं चेंज किया गया तो क्षेत्रवासी विद्युत मीटर का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *